नई दिल्ली: Supreme Court Collegium द्वारा 9 फरवरी को भेजी गई तीन हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश को केन्द्र के बाद नियुक्ति वारंट जारी किए गए है.
राष्ट्रपति भवन की ओर से शुक्रवार देर शाम जारी किए गए नियुक्ति वारंट के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के लिए जस्टिस
रमेश सिन्हा और पटना हाईकोर्ट के लिए जस्टिस विनोद चंद्रन को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
1961 में जन्मे Justice Pritinker Diwaker ने जबलपुर के दुर्गावती विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक करने के बाद 1984 में एक वकील के रूप में पंजीकृत हुए थे.
दो दशक की वकालत के बाद जनवरी 2005 में उन्हे छत्तीसगढ हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट नियुक्त किया गया.31 मार्च, 2009 को उन्हे बार से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया. बाद में उनका तबादला करते हुए उन्हे 3 अक्टूबर, 2018 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया.