Advertisement

31 मई से पहले लिंक कराएं Pan-Aadhar, नहीं तो कटेगा दोगुना TDS, लिंकिंग प्रोसेस को भी यहां जानिए

पैन आधार लिंक कराएं (सांकेतिक चित्र)

आयकर विभाग ने अनिवार्य रूप से पैन और आधार को लिंक कराने के निर्देश दिए हैं. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करने में असफल रहता है, परिणामस्वरूप उसे दोगुना टीडीएस भरना पड़ सकता है.

Written by Satyam Kumar |Published : May 29, 2024 6:30 PM IST

Pan-Aadhar Link: आयकर विभाग ने पिछले महीने ही सर्कुलर के माध्यम से आधार-पैन लिंक (Pan-Aadhar Link) कराने को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. आयकर विभाग ने नोटिफिकेशन के माध्यम से स्पष्ट किया कि जिन लोगों का आधार-पैन लिंक नहीं है, अगर टीडीएस में किसी तरह की परेशानी आने पर इंटरटेन नहीं किया जाएगा. साथ ही आधार-पैन लिंक कराने वाले व्यक्ति को दोगुना टीडीएस भी भरना पड़ सकता है. 31 मई से पहले आप अपने टीडीएस को लिंक करा लें, जिससे आपको किसी अन्य परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

क्या होता है TDS?

टीडीएस (TDS) का फुल फार्म टैक्स डिडक्शन एट सोर्स होता है. अर्थ हुआ कि जिन-जिन जगहों से आपकी आय हो रही है, उसी सोर्स पर आपके टैक्स कटना. इसका सबसे अच्छा उदाहरण है- सैलरी, निवेश पर मिले ब्याज या कमीशन आदि. सरकार टीडीएस के सहारे ही टैक्स काटती है. इस लेख में नीचे हम आपको टैक्स करने का तरीका बता रहें हैं....

ऐसे करें पैन-आधार लिंक

  • सबसे पहले आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जाएं.
  • अगर आप वेबसाइट पर रजिस्‍टर नहीं हैं तो पैन नंबर को यूजर आईडी के तौर पर डालकर खुद को रजिस्‍टर करें. अगर रजिस्‍टर कर चुके हैं तो लॉग-इन करें.
  • लॉग-इन करने के बाद 'Quick Links' के सेक्‍शन में 'Link Aadhaar' ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  • फिर पैन और आधार नंबर यहां दर्ज करके Validate पर क्लिक करें.
  • उसकेआधार कार्ड पर लिखे अपना नाम और मोबाइल नंबर भरें और Link Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को टाइप करें और फिर 'Validate' पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन आधार कार्ड से लिंक हो गया है.

अन्य विकल्प

Also Read

More News

आप अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए https://www.utiitsl.com/ या https://www.egov-nsdl.co.in/ पर भी जा सकते हैं.

SMS से भी लिंक करें Aadhar-Pan

PAN-Aadhaar को आप SMS से से भी लिंक कर सकते हैं. SMS के माध्यम से लिंक करने के लिए आपको अपने फोन पर UIDPAN टाइप करना होगा. इसके बाद 12 अंकों वाला आधार नंबर लिखें. फिर 10 अंकों वाला पैन नंबर लिखें और इस मैसेज को 567678 या 56161 पर सेंड करें.

अत: पाठकों से निवेदन है कि वे 31 मई से पहले अपना पैन-आधार लिंक करा लें, जिससे टीडीएस कटने के चलते होने वाली परेशानी से बच सकें.