Advertisement

दिल्ली में महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें किन महिलाओं को मिलेगा लाभ, किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

दिल्ली में महिला सम्मान योजना की शुरुआत 23 दिसंबर 2024 से हो चुकी है, जिसके तहत महिलाओं को हर महिने 1000 रुपये की राशि दी जाएगी.

Written by My Lord Team |Published : December 24, 2024 4:42 PM IST

दिल्ली में महिला सम्मान सम्मान योजना की शुरुआत 23 दिसंबर 2024 से हो चुकी है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की राशि दी जाएगी, जिसे बढ़ाकर फरवरी 2025 में विधानसभा चुनावों के बाद 2100 रुपये कर दी जाएगी. अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो जानें किन महिलाओं को मिलेगा लाभ, किन दस्तावेजों की होगी जरुरत और कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?

किन महिलाओं को मिलेगा लाभ?

दिल्ली की वो सभी महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकेंगी, जो 12 दिसंबर 2024 तक दिल्ली की निवासी के तौर पर रही हैं और जिनका वोटर लिस्ट में नाम है. अगर उम्र की बात करें तो 18 से 60 साल तक की महिलाओं को ही इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा अधिकतम सालाना फैलिमी इनकम 3 लाख रुपये होगी.

ये महिलाएं इस योजना के दायरे से रहेंगी बाहर

कुछ महिलाओं को इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया है. जिनमें ऐसी महिलाएं हैं जो स्थाई कर्मचारी हैं या कभी थीं, निर्वाचित अधिकारी को भी इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया है जैसे- सांसद, विधायक या पार्षद शामिल हैं. इस योजना का लाभ वे महिलाएं भी नहीं उठा सकती जिन्होनें हाल ही में टैक्स का भुगतान किया है और जो पहले से दिल्ली सरकार की किसी अन्य योजना का लाभ उठा रही हैं

Also Read

More News

किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत?

इस योजना की लाभ के पाने के लिए कुछ दस्तावेज होने आवश्यक हैं. इसमें आधार कार्ड से लेकर वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल, एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप बिजली बिल, पानी बिल या राशन कार्ड की शामिल है.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

दिल्ली सरकार की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन फार्म डाउनलोड करने पर जरुरी दस्तावेजों के साथ फार्म को नजदीकी सरकारी कार्यालय में जमा कराएं. इसके बाद सरकार द्वारा सफलतापूर्वक जांच होने के बाद आवेदनकर्ता को एक नोटिफिकेशन जिसके तहत लाभार्थी योजना का लाभ उठा सकेंगे.