Advertisement

Cold Play Concert Case: आर्थिक अपराध इकाई ने BookMyShow के सीईओ, तकनीकी प्रमुख को ने किया तलब

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बुकमायशो के सीईओ और कंपनी के तकनीकी प्रमुख को कथित कालाबाजारी की जांच के लिए दोबारा से समन जारी किया है.

Written by Satyam Kumar |Published : September 30, 2024 12:29 PM IST

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बुकमायशो की मूल कंपनी बिग ट्री एंटरटेनमेंट के सीईओ आशीष हेमराजानी और कंपनी के तकनीकी प्रमुख को ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट टिकटों की कथित कालाबाजारी की जांच के सिलसिले में सोमवार को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नया समन जारी किया है (EOW issues Summon to BookMyShow CEO). हेमराजानी और तकनीकी प्रमुख को 27 सितंबर को पूछताछ के लिए पेश नहीं होने के बाद दूसरी बार समन जारी किया गया है. यह जांच अधिवक्ता अमित व्यास द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद शुरू की गई थी, जिसमें टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर 18, 19 और 21 जनवरी, 2025 को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले बहुप्रतीक्षित कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया गया था.

BookMyShow ने टिकटों की कालाबाजारी के दावे को नकारा

समन जारी होने के बाद BookMyShow ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने निष्पक्ष टिकटिंग सुनिश्चित करने के हरसंभव तैयारी की है. 13 मिलियन (1.3 करोड़) फैन ने टिकट लेने के लिए लॉग इन किया.

BookMyShow  ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है कि हर प्रशंसक को टिकट सुरक्षित करने का उचित मौका मिले, सभी शो में प्रति उपयोगकर्ता 4 टिकट की सीमा तय की गई है, स्पष्ट, स्टेप-बाई-स्टेप गाइड प्रदान किए गए हैं और हमारे सभी आधिकारिक चैनलों के माध्यम से पारदर्शी संचार बनाए रखा गया है. 22 सितंबर को BookMyShow पर कोल्डप्ले के 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स' वर्ल्ड टूर 2025 के लिए भारत में उत्साह चरम पर था.

Also Read

More News

टिकटों की अवैध बिक्री पर भी BookMyShow ने दी प्रतिक्रिया

बुकमायशो ने टिकटों की अनाधिकृत बिक्री को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि अनाधिकृत प्लेटफार्मों ने भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के लिए टिकटों बिक्री की है. टिकटों की कालाबाजारी की निंदा करते हुए प्लेटफॉर्म ने अपने बयान में कहा गया कि भारत में टिकटों की कालाबाजारी और स्कैल्पिंग की कड़ी निंदा की जाती है और कानून द्वारा दंडनीय है और बुकमाईशो इस प्रथा का कड़ा विरोध करता है. हमने न केवल पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है, बल्कि इस मामले की जांच में हर तरह से पूर्ण सहायता प्रदान करने के लिए उनके साथ सक्रिय रूप से काम भी कर रहे हैं.

18 सितंबर को, कोल्डप्ले ने अपने 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर' वर्ल्ड टूर की घोषणा की, जहां वे शुरू में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दो शो करने वाले थे, लेकिन भारी मांग के बाद 21 जनवरी को एक अतिरिक्त शो जोड़ा गया है.

(खबर एएनआई की फीड के आधार पर है)