Advertisement

कौन हैं जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया? जो बने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

जस्टिस संधावालिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश उन्हें अपने घर जैसा लगता है. प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश अपेक्षाकृत छोटा राज्य है, जहां आपराधिक मामले कम हैं और अधिकांश सेवाओं और दीवानी मामलों से संबंधित हैं. मैं मामलों को यथाशीघ्र निपटाने के लिए मिलकर काम करूंगा.

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई.

Written by Satyam Kumar |Published : December 30, 2024 8:21 PM IST

जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य व 30वें न्यायाधीश के रूप में शपथ लिया. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई और इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहें.

हिमाचल घर जैसा: चीफ जस्टिस संधावालिया

शपथ लेने के बाद जस्टिस संधावालिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश उन्हें अपने घर जैसा लगता है. प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश अपेक्षाकृत छोटा राज्य है, जहां आपराधिक मामले कम हैं और अधिकांश सेवाओं और दीवानी मामलों से संबंधित हैं. मैं मामलों को यथाशीघ्र निपटाने के लिए मिलकर काम करूंगा.

नए मुख्य न्यायाधीश को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि मुझे विश्वास है कि उनके व्यापक अनुभव और दूरदर्शिता से हिमाचल प्रदेश को लाभ होगा. सीएम ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जस्टिस संधावालिया की न्यायिक सूझबूझ राज्य में न्याय के सिद्धांतों को कायम रखने में महत्वपूर्ण योगदान देगी.

Also Read

More News

जस्टिस संधावालिया का जीवन परिचय

एक नवंबर, 1965 को जन्मे जस्टिस संधावालिया ने 1986 में चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई की और 1989 में चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की. जीएस संधवालिया ने साल1989 में बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा में एडवोकेट के रूप में रजिस्ट्रेशन किया. वकालती प्रैक्टिस के दौरान विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों का प्रतिनिधित्व किया.

30 सितंबर 2011 को जस्टिस जीएस गुरमीत सिंह संधवालिया अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए और 24 जनवरी 2014 को स्थायी न्यायाधीश बने. वहीं, 4 फरवरी 2024 को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला.

पिता भी रह चुके हैं चीफ जस्टिस

हिमाचल प्रदेश के नए चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधवालिया को वकालत भले ही विरासत में मिली हो, लेकिन उन्होंने ज्यूडिशियरी में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. गुरमीत सिंह संधवालिया के पिता सुरजीत सिंह संधवालिया भी चीफ जस्टिस रह चुके है. जस्टिस सुरजीत सिंह संधवालिया को 1968 में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किया गया और 1971 में वे जज बने. वहीं साल 1978 में उन्हें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया. श्री सुरजीत सिंह संधवालिया ने नवंबर 1983 में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला और जुलाई 1987 में सेवानिवृत्त हुए. बता दें कि सुरजीत सिंह संधवालिया ने साल1979-80 के दौरान हरियाणा राज्य के गवर्नर भी बनाए गए थे.