प्रयागराज, पहले इलाहाबाद, में महाकुंभ का चल रहा है. देश-विदेश के लोगों के आवागमन से शहर में भारी भीड़ बढ़ रही है. भारी भीड़ को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने आपात बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से एक फैसला लिया और बार एसोसिएशन ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से एक अनुरोध किया है. मुख्य न्यायाधीश से की गई इस गुजारिश में 27, 28, 30, 31 जनवरी और 4 फरवरी को अवकाश घोषित करने की मांग है.
बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर 27, 28, 30 और 31 जनवरी और 4 फ़रवरी को हाईकोर्ट में अवकाश घोषित करने की मांग की. चिट्ठी में दावा किया कि महाकुंभ के स्नान पर्व को देखते हुए शहर में बड़ भीड़ है, भीड़ के चलते ट्रैफिक आवागमन भी धीमी है,जिसके चलते वकीलों और वादकारियों को आने जाने में असुविधा हो रही है, मामले में बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से अवकाश घोषित करने की मांग की है.