Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बनेंगे न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार उपाध्याय, कॉलेजियम की सिफारिश पर केन्द्र की सहमति

बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय को मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. वहीं, तेलंगाना हाईकोर्ट  के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति आलोक अराधे को बॉम्बे हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सात जनवरी को उनके तबादले की सिफारिश की थी.

दिल्ली हाईकोर्ट के मनोनीत चीफ जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय

Written by Satyam Kumar |Updated : January 15, 2025 9:36 AM IST

बीते शाम केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों से सहमति जताते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय को दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, वहीं, तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे को बॉम्बे हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनेंगे.

बॉम्बे हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस की सिफारिश पर लगी मुहर

बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय को मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सात जनवरी को उनके तबादले की सिफारिश की थी. वहीं, तेलंगाना हाईकोर्ट  के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति आलोक अराधे को बॉम्बे हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है. जस्टिस अराधे के स्थानांतरण की सिफारिश भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उसी दिन की थी. वर्तमान में जस्टिस विभु बाखरू फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं. जस्टिस मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट जज बनाये जाने के बाद न्यायमूर्ति बाखरू को दिल्ली उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था.

जस्टिस देवेन्द्र उपाध्याय का अब तक करियर

जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने साल 1991 में लखनऊ विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद, उन्होंने 11 मई 1991 को वकील के रूप में एनरोलमेंट कराया, इसके बाद इलाबाद हाईकोर्ट में सिविल और संवैधानिक मामलों में प्रैक्टिस की.  21 नवंबर 2011 को उन्हें एडिशनल जज के रूप में पदोन्नत किया गया. 6 अगस्त 2013 को उन्होंने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. हाल ही में, 29 जुलाई 2023 को उन्हें बंबई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया, जहां से अब उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के तौर पर ट्रांसफर किया जा रहा है.

Also Read

More News