Advertisement

वित्त मंत्रालय ने फेमा के तहत ‘कम्पाउंडिंग’ नियमों में किया संशोधन

वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (FEMA) के तहत किये गये अपराधों के लिए ‘कम्पाउंडिंग’ नियमों में संशोधन किया है.

Written by Satyam Kumar |Published : September 13, 2024 10:19 AM IST

Finance Ministry On FEMA: वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (FEMA) के तहत किये गये अपराधों के लिए ‘कम्पाउंडिंग’ नियमों में संशोधन किया है. इसके तहत मामले के भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा औपचारिक निपटान को लेकर मौद्रिक सीमा बढ़ायी गयी है और ऑनलाइन भुगतान की अनुमति दी गयी है. यहां कम्पाउंडिंग से तात्पर्य स्वेच्छा से नियमों के उल्लंघन को स्वीकार करने, दोषी होने की दलील देने और निवारण की मांग करने की प्रक्रिया से है.

विदेशी मुद्रा (कंपाउंडिंग कार्यवाही) नियम, 2024 के अनुसार, कम्पाउंडिंग आवेदन दाखिल करने का शुल्क पहले के 5,000 रुपये से दोगुना होकर 10,000 रुपये जमा जीएसटी कर दिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि कम्पाउंडिंग आवेदनों के प्रसंस्करण में तेजी लाने और उसे दुरुस्त करने को लेकर संबंधित प्रावधानों पर जोर दिया गया है। इसके तहत, आवेदन शुल्क और कम्पाउंडिंग राशि के लिए डिजिटल भुगतान विकल्पों की शुरुआत और अस्पष्टता को खत्म करने तथा प्रक्रिया को स्पष्ट करने के लिए प्रावधानों को सरल और तर्कसंगत बनाने पर ध्यान दिया गया है.

आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक पांच करोड़ रुपये से अधिक के ‘कम्पाउंडिंग’ मामलों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत होंगे. अधिसूचना में कहा गया है कि आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी 60 लाख रुपये तक के ‘कम्पाउंडिंग’ आवेदन पर निर्णय ले सकते हैं. यह पहले 10 लाख रुपये था. इसी तरह, उप-महाप्रबंधक और महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों के लिए मौद्रिक सीमा क्रमशः 2.5 करोड़ रुपये और पांच करोड़ रुपये कर दी गई है.

Also Read

More News

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विदेशी निवेश के लिए नियमों को सरल बनाने को लेकर केंद्रीय बजट 2024-25 में घोषणा की थी. इसके अनुरूप, वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) ने आज विदेशी मुद्रा (कंपाउंडिंग कार्यवाही) नियम, 2024 को अधिसूचित किया है.

इसमें कहा गया है कि व्यापार करने में आसानी को और इसे अधिक सुगम बनाने के लिए मौजूदा नियमों और विनियमों को सुव्यवस्थित तथा तर्कसंगत बनाने की एक व्यापक पहल के तहत रिजर्व बैंक के परामर्श से कम्पाउंडिंग कार्यवाही नियमों की व्यापक समीक्षा की गई. इसमें कहा गया है कि ये संशोधन निवेशकों के लिए ‘निवेश को सुगम’ और कारोबारियों के लिए ‘व्यापार करने को आसान’ बनाने को बढ़ावा देने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को बताते हैं.

(खबर इनपुट भाषा से ली गई है)