Advertisement

मैच होता है तो... भारत- पाक मैच के खिलाफ दायर अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से किया इंकार

भारत- पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले एशिया कप क्रिकेट मैच को रद्द किए जाने की मांग वाली वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार किया

सुप्रीम कोर्ट (सौजन्य से SC की ऑफिसियल वेबसाइट)

Written by Satyam Kumar |Published : September 11, 2025 7:42 PM IST

भारत- पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले एशिया कप क्रिकेट मैच को रद्द किए जाने की मांग वाली वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार किया. आज याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील ने रविवार को क्रिकेट मैच होने का हवाला देते हुए कोर्ट से इस अर्जी पर कल सुनवाई की मांग की थी. याचिकाकर्ताओं का कहना था कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंक के पनाहगार देश के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं होना चाहिए. यह देश के लिए लड़ने वाले शहीदों और आतंकी हमले में जान गंवाने लोगों के परिजनों की भावनाओं को आहत करने वाला है. जस्टिस माहेश्वरी की अध्यक्षता वाली बेंच में इस मांग को ठुकराते हुए कहा कि इसमे क्या अर्जेंसी क्या है? अगर मैच हो रहा है तो उसे होने दीजिए. हम इसमे क्या कर सकते है!

सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका कानून के कुछ छात्राओं की ओर से दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि क्रिकेट मैच का आयोजन देशों के बीच आपसी समन्वय और मित्रता बढ़ाने के लिए होता है, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और सिंदूर ऑपरेशन के बाद आतंकियों के पनाहगार देश के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन से एक गलत संदेश जाता है. यह देश के उन नागरिकों और सशस्त्र बलों की भावनाओं को आहत करने वाला है जिन्होंने अपनों की जान गंवाई है. याचिकाकर्ताओं का कहना है की राष्ट्रहित सर्वोपरि है और क्रिकेट मैच किसी देश के नागरिकों, जवानों की ज़िन्दगी और राष्ट्रहित से बढ़कर नहीं हो सकता. याचिका में खेल मंत्रालय को नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट लागू करने और बीसीसीआई को इस मंत्रालय के दायरे में लाए जाने की मांग की गई है.