आज शीर्ष अदालत ने हाल ही में संपन्न हुए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन प्रेसिडेंट के चुनाव की दोबारा से काउंटिंग कराने के निर्देश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कर रही जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने कहा कि हमारी जानकारी के मुताबिक इलेक्शन कमेटी ने तय किया कि सभी उम्मीदवारों की मौजूदगी में फिर से मतगणना होगी. चुनाव की निष्पक्षता से कोई समझौता नहीं हो सकता. आप दोबारा से जो मतगणना हो रही है, उसे देखें. अगर अभी भी कोई गड़बड़ी नज़र आती है तो हमे बताए. हम आपकी समस्या के समाधान के लिए यहां है.
हाल ही में संपन्न हुए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन प्रेसिडेंट का चुनाव संपन्न हुआ. इस बार वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह प्रेसिडेंट चुने गए हैं. वे चौथी बार इस पोस्ट पर जीतकर आए हैं. बताते चलें कि सीनियर एडवोकेट विकास सिंह ने पहले भी 2018, 2021 और 2022-23 में SCBA के अध्यक्ष के रूप में सेवा दी है. पिछले वर्ष इस पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जीत हासिल की थी.
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट आदिश सी अग्रवाल ने इसी चुनाव के परिणाम को चुनौती दी है. उन्होंने दावा किया है कि इस चुनाव में वोटो की काउंटिंग में कई तरह की खामियां पाई गई है. उन्होंने काउंटिग दोबारा से कराने की मांग की है. आदिश सी अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में गड़बड़ी का दावा करते हुए कहा कि चुनाव में एक सदस्य ने दो तीन बार वोट दिया है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पहले 20 मई को SCBA के चुनावों की तारीख निर्धारित की थी, जो 2024 में अंतिम की गई मतदाता सूची के आधार पर होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि चुनावों में SCBA सचिव पद को "विशेष रूप से महिला वकीलों" के लिए आरक्षित किया जाएगा, इसके अतिरिक्त कार्यकारी समिति में महिलाओं के लिए एक-तिहाई सीटों का आरक्षण भी होगा