Advertisement

PM Modi-RSS कार्टून विवाद: हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को पड़ी फटकार, पोस्ट डिलीट करने पर कल सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने PM Modi और RSS पर विवादित कार्टून बनाने वाले इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को फटकार लगाते हुए कहा कि कुछ आर्टिस्ट, कार्टूनिस्ट और स्टैंड-अप कॉमेडियन अभिव्यक्ति की आज़ादी का गलत फायदा उठा रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट

Written by Satyam Kumar |Published : July 14, 2025 9:44 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर विवादित कार्टून बनाने वाले इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को फटकार लगाई है. कोर्ट ने हेमंत मालवीय को अभी गिरफ्तारी से कोई राहत देने से इंकार करते हुए कहा कि उसका पोस्ट भड़काऊ है और उसकी अपरिपक्वता को दर्शाता है. सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का कुछ आर्टिस्ट, कार्टूनिस्ट और स्टैंड अप कॉमेडियन की ओर से गलत फायदा उठाया जा रहा है, यह ठीक नहीं है. शीर्ष अदालत के रुख को देखते हुए हेमंत मालवीय आपत्तिजनकल पोस्ट को डिलीट करने को तैयार हुए. कोर्ट ने इस पर कल सुनवाई की बात कही. हालांकि कोर्ट ने इस दरम्यान गिरफ्तारी से संरक्षण जैसा कोई राहत देने से इंकार कर दिया. वकील ने जब उनकी 50 साल की उम्र का हवाला दिया तो कोर्ट ने कहा कि उनकी उम्र भले ही 50 साल हो, लेकिन अभी भी बौद्धिक रूप से परिपक्व नहीं है.

कोविड वैक्सीन की उपयोगिता पर सवाल उठाने वाला यह कार्टून हेमंत मालवीय ने 2021 में बनाया था. इस कार्टून में पीएम और आरएसएस को अशोभनीय तरीके से दिखाया गया था. 2025 में एक फेसबुक यूजर ने अपनी पोस्ट में आपत्तिजनक कमेंट के साथ इस कार्टून को फिर से इस्तेमाल किया जिसके चलते इंदौर के आरएसएस कार्यकर्ता और वकील विनय जोशी ने लसूड़िया पुलिस थाने में इस साल मई मे एफआईआर दर्ज करवाई थी.

इससे पहले मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने जून 2025 में हेमंत मालवीय की अग्रिम ज़मानत अर्जी को खारिज कर दिया था. हाई कोर्ट ने मालवीय की भगवान शिव के बारे में अनुचित टिप्पणी और पीएम आरएसएस के अभद्र कार्टूनों का हवाला देते हुए कहा था कि उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया है और विवादित कैरिकेचर बनाते समय विवेक का इस्तेमाल नहीं किया. हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद मालवीय ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

Also Read

More News

(खबर एजेंसी इनपुट से है)