
पत्नी का अश्लील मैसेज भेजना
क्या पत्नी का अपने दोस्तों के साथ अश्लील मैसेज करना गलत है? साथ ही क्या शादी के बाद अपने दोस्त को अश्लील मैसेज करना तलाक का कारण हो सकता है?

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट
ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के सामने आया, जिसमें फैमिली कोर्ट ने अश्लील मैसेज करने के मामले में पति-पत्नी के बीच के रिश्ते को समाप्त करने का आदेश दिया था.

तलाक का मामला
सबसे पहले, तलाक की मांग करते हुए पति ने फैमिली कोर्ट के सामने दावा किया कि उसकी पत्नी अपने पुराने प्रेमी (दोस्त) के साथ उनके सेक्सुअल लाइफ (यौन जीवन) को शेयर करती है.

फैमिली कोर्ट
फैमिली कोर्ट ने पति के आरोपों को स्वीकार करते हुए तलाक दे दी. पत्नी ने इस फैसले को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट पहुंची.

पत्नी का दावा
पत्नी ने दावा किया पति के द्वारा उसका फोन हैक किया जाना, उसके निजता के अधिकार (Right to Privacy) का उल्लंघन है.

मोबाइल हैक
पत्नी ने दावा किया कि उसने दहेज के रूप 25 लाख रूपये की मांग की है और उसके मोबाइल को हैक कर उसके खिलाफ सबूत बनाने के लिए दो लोगों को अश्लील मैसेज भेजा.

सम्मानजनक बातचीत
मध्य हाई कोर्ट ने कहा कि विवाह के बाद पति-पत्नी को अपने दोस्तों के साथ बातचीत करने की स्वतंत्रता है, लेकिन बातचीत का स्तर सम्मानजनक होना चाहिए.

पिता का दावा
हाई कोर्ट ने पति के आरोपों में तथ्य पाया और पत्नी के पिता ने भी गवाही दी कि उसकी बेटी अपने पुरुष मित्रों (प्रेमी) से बात करती थी.


पति के लिए क्रूरता
महिला की याचिका को खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि कोई पति इस तरह के व्यवहार को सहन नहीं करेगा.