
Mohammad Shami
Cricketer Mohammad Shami:भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किलें थोड़ी-सी बढ़ती दिखाई पड़ रही है. उनकी पत्नी हसीन जहां की याचिका पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने गुजारा-भत्ता को लेकर अहम फैसला सुनाया है.

Calcutta HC
शमी की पत्नी ने घरेलु हिंसा के मामले में ट्रायल कोर्ट के फैसले को कलकत्ता हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.

Mohammad Shami
घरेलु हिंसा के मामले की सुनवाई करते हुए ट्रायल कोर्ट ने मोहम्मद शमी को मुकदमे के लंबित रहने तक अपनी पत्नी और बेटी को 1,30,000 रूपये गुजारा भत्ता देने के आदेश दिए थे. शमी को ये पैसे मुकदमे के लंबित रहने तक देना था.

Mohammad Shami
शमी की पत्नी हसीन जहां ने गुजारा-भत्ते की राशि को हाई कोर्ट में चुनौती दी. हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप करते हुए इस राशि को संशोधित कर दिया है.

Mohammad Shami
हाई कोर्ट के फैसले के अनुसार, मोहम्मद शमी को पत्नी को 1,50,000 रूपये और बेटी को 2,50,000 रूपये गुजारा भत्ता के रूप में देना था. हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि शमी चाहें तो इसके अतिरिक्त भी अपनी बेटी को गुजारा भत्ता दे सकते हैं.

Mohammad Shami
कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा कि इस मामले में पति, अपनी पत्नी को भरण-पोषण की राशि देने में सक्षम है, जो कि अभी अविवाहित है और अपनी बच्ची के साथ अकेली रह रही है.

Ga
कलकत्ता हाई कोर्ट ने ट्रायल हाई कोर्ट को मुकदमे की सुनवाई भी जल्द से जल्द पूरे करने के आदेश दिए हैं.