
तलाक के खिलाफ अपील खारिज
बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में पत्नी की तलाक मामले में अपील खारिज किया. पहले फैमिली कोर्ट ने पति के तलाक मामले को स्वीकृति दी थी.

पत्नी ने झूठे मुकदमे का लिया सहारा
इस मामले में पहले पत्नी ने पति के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पति ने तलाक की मांग की.

पति को सुधारने के लिए
हालांकि, पत्नी ने अदालत के सामने दावा किया कि वे अपने पति को सुधारने के लिए ऐसा किया है,
Advertisement
Advertisement

मानसिक क्रूरता
लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपील खारिज करते हुए कहा कि पत्नी के झूठे आरोपों से पति और परिवार को मानसिक क्रूरता का सामना करना पड़ा है.

विश्वास और सम्मान
झूठे मुकदमे पति-पत्नी के बीच विश्वास और सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं, जो पति-पत्नी के बीच रिश्ते को बनाए रखना आवश्यक है.

तलाक का फैसला बरकरार
अदालत ने तलाक का फैसला बरकरार रखते हुए कहा कि पत्नी द्वारा कराए झूठे मुकदमे तलाक के लिए प्रर्याप्त आधार बनाते है.