Pollution In Delhi-NCR: सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली प्रदूषण मामले की सुनवाई हो रही है. सुनवाई के दौरान आज विधानसभा चुनाव 2025 के रिजल्ट का जिर्क भी आया. दिल्ली प्रदूषण मामले में अदालत मित्र (Amicus Curie) ने कहा कि अब बीजेपी केन्द्र में है और दिल्ली में भी, उम्मीद है कि प्रदूषण की समस्या का हल निकल आएगा. हालांकि सुनवाई कर रही पीठ ने इस पर भी चिंता जताई.
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से जुड़े मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एमकिस क्यूरी ,सीनियर एडवोकेट अपराजिता सिंह ने कहा कि अब दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच टकराव नहीं देखने को मिलेगा, अब हम इस चिंता से मुक्त हो गए है! इस पर जस्टिस अभय सिंह ओक ने टिप्पणी की कि भले ही अब दोनों सरकार के बीच टकराव न हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि प्रदूषण की रोकथाम को लेकर वो सक्रिय हो ही जाएंगे! दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच कई मसलों पर टकराव रहा है. गतिरोध के चलते कई मामले सुप्रीम कोर्ट पहुंचते रहे है. एमिकस क्यूरी का इशारा इस ओर था कि अब दोनों जगह एक ही पार्टी की सरकार होने पर यह गतिरोध नज़र नहीं आएगा.