Dekhte Hi Goli Maar Di Jayegi: हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान मिलिट्री क्षेत्रों में लगे उन साइनबोर्ड से आपत्ति जताई है, जिस पर 'देखते ही गोली मार दी जाएगी' लिखा होता है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि इस साइनबोर्ड का वहां से गुजरने वाले राहगीरों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. अब अदालत ने साइनबोर्ड पर 'कड़ी कार्रवाई की जाएगी' लिखने के निर्देश दिए हैं.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में, जस्टिस शेखर यादव ने साइनबोर्ड पर आपत्ति जताई. बेंच ने स्पष्ट किया इन साइनबोर्ड का राहगीरों पर गलत प्रभाव पडे़गा, खासकर बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे. अदालत ने 'देखते ही गोली मार दी जाएगी' की जगह 'सख्त एक्शन लिया जाएगा' वाले साइनबोर्ड लगाने को कहा है.
बेंच ने कहा,
"इन शब्दों का बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है, इसलिए केंद्र सरकार को ऐसे शब्द लिखने में सावधानी बरतनी चाहिए."
अदालत ने आदेश में कहा कि साइनबोर्ड पर 'घुसपैठ करने वालों को गोली मार दी जाएगी और देखते ही गोली मार दी जाएगी' जैसे कड़े शब्दों को लिखना ठीक नहीं है. सरकार को इनकी जगह हल्के शब्दों का प्रयोग करना चाहिए.
इलाहाबाद हाईकोर्ट एक नेपाली नागरिक की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी. नेपाली नागरिक बिना परमिशन नशे की हालत में एयर फोर्स के अधिकार क्षेत्र में घुस गया था. ऐसा करने को लेकर नेपाली नागरिक के खिलाफ ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट और इंडियन पीनल कोड के तहत शिकायत दर्ज की गई.
अदालत ने सुनवाई की. मामले में केन्द्र सरकर भी पक्षकार थी. अदालत ने सिक्योरिटी फोर्सेस के क्षेत्राधिकार में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए किए उपायों की सूची मांगी. सरकार ने हलफनामा के माध्यम से जवाब दाखिल की. इसी क्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साइनबोर्ड पर लिखे इन वार्निंग को ठीक नहीं पाया. केन्द्र सरकार को इसे बदलने के निर्देश दिए.
वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नेपाली नागरिक को जमानत भी दे दी.