Advertisement

दूसरे टर्म के लिए सॉलिसिटर जनरल बने तुषार मेहता, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के लिए री-अपॉइन्ट किये छह एएसजी

कैबिनेट की नियुक्ति कमिटी ने तुषार मेहता को दूसरे टर्म के लिए सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है। कई एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल की भी नियुक्ति हुई है

Tushar Mehta re appointed as Solicitor General for India

Written by My Lord Team |Published : July 1, 2023 11:31 AM IST

नई दिल्ली: कैबिनेट की नियुक्ति कमिटी (Appointments Committee of the Cabinet) ने शुक्रवार को देश के सॉलिसिटर जनरल, सुप्रीम कोर्ट के छह एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल और चार उच्च न्यायालयों के लिए एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल की नियुक्ति को अप्रूव किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैबिनेट की नयुक्ति कमिटी (ACC) ने शुक्रवार को तुषार मेहता (Tushar Mehta) को देश के सॉलिसिटर जनरल के रूप में नियुक्त किया। बता दें कि बतौर सॉलिसिटर जनरल, यह तुषार मेहता का दूसरा टर्म होगा और अब वो इस पोजिसन पर अगले तीन साल तक रहेंगे।

केंद्र ने SC के लिए री-अपॉइन्ट किये एएसजी

देश के सॉलिसिटर जनरल के साथ-साथ केंद्र ने उच्चतम न्यायालय (Supreme Court of India) के लिए छह एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल (ASG) को भी री-अपॉइन्ट किया है। इस लिस्ट में विक्रमजीत बैनर्जी (Vikramjit Banerjee), केएम नटराज (KM Nataraj), बलबीर सिंह (Balbir Singh), एसवी राजू (SV Raju), एन वेंकटरमन (N Venkataraman) और ऐश्वर्या भाटी (Aishwarya Bhati) के नाम शामिल हैं।

Also Read

More News

बता दें कि माधवी दीवान, संजय जैन और जयंत के सूद अब एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल के रूप में काम नहीं करेंगे।

इन HCs के लिए हुई एएसजी की नियुक्ति

एसीसी की अधिसूचना में चार उच्च न्यायालयों के लिए भी अडिश्नल सॉलिसिटर जनरल की नियुक्ति ह है। बता दें कि चेतन शर्मा (Chetan Sharma) दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) के और सत्य पाल जैन (Satya Pal Jain) पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय (Punjab and Haryana High Court) के एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल के रूप में काम जारी रखेंगे।

गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) के एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल देवांग गिरीश व्यास (Devang Girish Vyas) होंगे और पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) के एएसजी कृष्ण नंदन सिंह (Krishna Nandan Singh) होंगे।

यह सभी नियुक्तियां अगले तीन साल तक वैलिड रहेंगी या तब तक जब तक अगला आदेश नहीं आ जाता है।