नई दिल्ली: तेलंगाना उच्च न्यायालय (Telangana High Court) ने भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर, शक्तिकांत दस (Shaktikant Das) को एक नोटिस जारी किया है। बता दें कि आरबीआई के गवर्नर के खिलाफ अदालत में अवमानना (Contempt) का एक मामला दर्ज है। यह किसने दर्ज किया है और क्यों, आइए जानते हैं.
तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सीवी भास्कर रेड्डी (Justice CV Bhaskar Reddy) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर, शक्तिकांत दास को एक नोटिस जारी किया है और मामले में अगली सुनवाई की तारीख 7 जुलाई, 2023 की तय की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शक्तिकांत दास के खिलाफ अवमानना का यह केस ए पी महेश कोऑपरेटिव अर्बन बैंक शेयरहोल्डर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन (AP Mahesh Cooperative Urban Bank Shareholders Welfare Organisation) द्वारा दायर किया गया है।
उनका याचिका में ऐसा कहना है कि आरबीआई के गवर्नर ने 'ए पी महेश कोऑपररेटिव बैंक' के हर दिन की गतिविधियों और प्रशासन को चलाने के लिए अधिकारी नियुक्त करने के कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया है।
बता दें कि आरबीआई को ए पी महेश कोऑपरेटिव बैंक के लिए एक अधिकारी नियुक्त करना था और उन्हें इसका आदेश हाईकोर्ट से अप्रैल, 2023 में मिला था। याचिकाकर्ता का यह दावा है कि न तो उन्होंने एक अधिकारी को अभी तक नियुक्त किया है और न ही इसके लिए एक्सटेंशन को लेकर कोर्ट से कोई बात की है।
याचिका में यह कहा गया है कि क्योंकि अब तक गवर्नर ने न अधिकारी को नियुक्त किया है और न ही इसके लिए कोर्ट से एक्सटेंशन मांगा है, यह माना जा सकता है कि उन्होंने कोर्ट के आदेश का पालन न करने के उद्देश्य से ऐसा किया है. अतः यह कोर्ट की अवमानना है।