सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तेलंगाना हाईकोर्ट में चार न्यायिक अधिकारियों की जज के तौर पर नियुक्त करने की मंजूरी दी है. सीजेआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता में 11 जनवरी को हुई बैठक में रेनुका यारा, नरसिंह राव नंदिकोंडा, तिरुमाला देवी ईड़ा और मधुसूदन राव बोब्बिली रामैया के नामों को स्वीकृति दी गई. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के लिए न्यायिक अधिकारियों अवधानम हरि हरनाध शर्मा और डॉ. यादवली लक्ष्मण राव की नियुक्ति को भी स्वीकृति मिली.