Supreme Court You Tube Channel: आज एक बेहद चौकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया है. घटना आज सुबह की है, वहीं स्थिति से निपटने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल इंफोमेटिक्स सेंटर से मदद मांगी है. अभी सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी XRP के वीडियोड चलाए जा रहे है. यूट्यूब चैनल पर अपलोड पिछली वीडियो को प्राइवेट कर दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी की एक्सआरपी का वीडियो चलाया जा रहा है. आज तक से बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के वेबसाइट में किसी तरह की गड़बड़ी हुई जिसकी वजह से ऐसा हुआ. अधिकारी ने आगे बताया कि इस स्थिति से निपटने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल इंफोर्मेंटिक्स सेंटर (NIC) से मदद ली जा रही है.
NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 में भी सुप्रीम कोर्ट का वेबसाइट हैक किया गया था. और उस समय भी हैक कैसे हुआ-हैकर कौन थे आदि की जानकारी नहीं मिली. हालांकि उस बार भी सुप्रीम कोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर पूरा कंट्रोल कर लिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस मामले की सुनावई कर रही थी. इस दौरान कपिल सिब्बल ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग की थी, जिससे सुप्रीम कोर्ट ने इंकार किया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ये जनहित से जुड़ा मुद्दा है, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगाई नहीं जा सकती है. सुप्रीम कोर्ट अपने संवैधानिक पीठ की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग करती रही है.