Advertisement

Excise Policy Case में मेरे खिलाफ ट्रायल पर रोक लगाएं, राहत की आस लेकर Delhi HC पहुंचे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट द्वारा प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के फैसले को चुनौती दी है. केजरीवाल ने कहा है कि अदालत का संज्ञान लेने का निर्णय लेना कानूनी तौर पर उचित नहीं है.

अरविंद केजरीवाल, ईडी

Written by Satyam Kumar |Updated : November 20, 2024 8:16 PM IST

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज फिर से दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं. इस बार केजरीवाल ने उच्च न्यायालय से ट्रायल कोर्ट द्वारा ईडी मामले में दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है. अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट द्वारा प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के फैसले को चुनौती दी है. केजरीवाल ने कहा है कि अदालत का संज्ञान लेने का निर्णय लेना कानूनी तौर पर उचित नहीं है. मामले में अभियोजन चलाने से पहले ईडी को अनुमति लेना जरूरी था. केजरीवाल ने दावा किया ईडी ने मामले में अभियोजन के लिए संज्ञान नहीं लिया है, जबकि याचिकाकर्ता उस समय मुख्यमंत्री थे.

चार्जशीट पर संज्ञान लेने में गलती?

दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ट्रायल कोर्ट द्वारा ईडी के चार्जशीट पर संज्ञान लेना सही नहीं है क्योंकि इसमें कानूनी प्रक्रिया का उचित तौर पर पालन नहीं किया गया है. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि जांच एजेंसी ने मेरे खिलाफ मुकदमा चलाने से पहले राज्य सरकार से अनुमति नहीं ली है, जो कि सीआरपीसी की धारा 197 (1) का उल्लंघन है.

सीआरपीसी की धारा 197 (1)

कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर (CrPC)की धारा 197(1) के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों और जजों पर सार्वजनिक पद पर रहने के दौरान किए गए कथित अपराधों के लिए मुकदमा चलाने से पहले सरकार से अनुमति लेने का प्रावधान है. यह अनुमति केंद्रीय स्तर पर राष्ट्रपति और राज्य स्तर पर राज्यपाल देते हैं.

Also Read

More News