नई दिल्ली: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. गुरूवार को न्यायालय समय शुरू होने के साथ ही मनीष कश्यप की ओर से अधिवक्ता ने मामले को सीजेआई के समक्ष मेंशन किया.
मेंशन करने पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने आज के सूचीबद्ध मामलो के बाद अंत में इस मामले की सुनवाई करने पर सहमत दी है.
सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में कश्यप की ओर से कहा गया है कि उसके खिलाफ तमिलनाडु में बिहार प्रवासी कामगारों के संबंध में उसके ट्वीट के कारण कई प्राथमिकी दर्ज की गई थीं.
याचिका में सभी मामलो को एक साथ सूचीबद्ध कर सुनवाई का अनुरोध किया गया है.
तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु की मुदैरा कोर्ट ने 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.साथ ही मनीष के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बुधवार को मनीष कश्यप की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते अंतरिम जमानत के साथ अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक साथ जोड़ने का अनुरोध किया गया है.
इसी याचिका को मनीष के अधिवक्ता ए पी सिंह की ओर से आज सीजेआई के समक्ष मेंशन किया गया था.