Advertisement

दिल्ली सरकार की याचिका पर दिल्ली Lieutenant Governor कार्यालय को Supreme Court का नोटिस

दिल्ली सरकार की ओर से इस मामले को सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने सीजेआई की पीठ के समक्ष मेंशन करने पर पूर्व में 14 अप्रैल को सुनवाई तय की थी. 14 अप्रेल को अंबेडकर जयंती पर सुप्रीम कोर्ट में अवकाश घोषित किये जाने पर आज इस मामले पर सुनवाई हुई.

Written by Nizam Kantaliya |Published : April 17, 2023 3:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से Lieutenant Governor के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने Lieutenant Governor कार्यालय को नोटिस जारी किया है.

दिल्ली सरकार ने इस नई याचिका में फ़िनलैंड में भविष्य के शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के खिलाफ एलजी के आदेश को चुनौती दी थी.

LG ने हाल ही में फिनलैंड कार्यक्रम के लिए कुछ शिक्षकों को मंजूरी दी थी, लेकिन भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम के लिए इंकार किया था.

Also Read

More News

दिल्ली सरकार की ओर से इस मामले को सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने सीजेआई की पीठ के समक्ष मेंशन करने पर पूर्व में 14 अप्रैल को सुनवाई तय की थी. 14 अप्रेल को अंबेडकर जयंती पर सुप्रीम कोर्ट में अवकाश घोषित किये जाने पर आज इस मामले पर सुनवाई हुई.

दिल्ली सरकार की ओर से पेश हुए अधिवक्ता शादान फरासत ने कहा कि यह स्पष्ट है कि एलजी इस संबंध में स्वतंत्र निर्णय नहीं ले सकते हैं

इस पर CJI ने पूछा कि लेकिन उन्होंने प्रशिक्षण को मंजूरी दे दी है.

जिस पर अधिवक्त ने कहा कि यह कहते हुए कि भविष्य में फिनलैंड की ऐसी कोई ट्रेनिंग नहीं होगी, वह ऐसा नहीं कर सकते.

CJI डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने याचिका पर सुनवाई के बाद Lieutenant Governor कार्यालय को नोटिस जारी किया है.