उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा भड़कने के बाद क्षेत्र में सरकारी जमीन पर एक पुलिस चौकी बनाई जा रही थी, पुलिस चौकी की जमीनवक्फ बोर्ड ने अपनी संपत्ति के तौर पर दावा किया, कागजात भी दिखाई. अब संभल प्रशासन ने कागजातों की जांच बिठाई, जिसमें वक्फ के कागजात को फर्जी पाया गया है. यूपी की संभल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
संभल पुलिस ने वक्फ के नकली दस्तावेजों के मामले में एफआईआर दर्ज की है. यह मामला जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी की जमीन पर वक्फ की संपत्ति के दावे से संबंधित है. इस मामले की जांच के लिए संभल प्रशासन ने एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था, जिसने दस्तावेजों को फर्जी करार दिया. अब पुलिस ने प्रशासन की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुलिस ने बताया कि यह मामला पहले अज्ञात के रूप में दर्ज किया जाएगा, बाद में उन लोगों के नाम शामिल किए जाएंगे, जो इन कागजातों बनाने में शामिल है. पुलिस ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस फर्जी डॉक्यूमेंट से सरकार को भी हानि हो रहा है.
Sambhal, Uttar Pradesh: SP Krishan Bishnoi says, "Upon examining the documents received so far, it appears that even the Kotwali, built around 1905 or 1906, is listed as Waqf property. All the Waqf property documents presented will undergo verification. Under Section 56 of the… pic.twitter.com/Dg6h1fgtnR
— IANS (@ians_india) January 2, 2025
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मणिभूषण तिवारी ने यह शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर यूपी पुलिस ने इस मामले को सीआरपीसी की धारा 419, 420, 467, 471 के तहत संभल कोतवाली में दर्ज किया गया है. एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि सपा के डेलिगेशन के संभल आने पर विधायक ने एक अधिवक्ता के माध्यम से निर्माणाधीन पुलिस चौकी के दस्तावेज डेलिगेशन के सामने पेश किए और वक्फ से संबंधित दस्तावेजों का जिक्र किया.
इन दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया था. तीन दिन पहले असदुद्दीन ओवैसी ने X पर वक्फ से संबंधित दस्तावेजों को पोस्ट किया था. देखें...
संभल की जामा मस्जिद के पास जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ की जमीन पर है, जैसा कि रिकॉर्ड में दर्ज है। इसके अलावा, प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है। @narendramodi और @myogiadityanath संभल में खतरनाक माहौल बनाने के…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 31, 2024
यह वक्फ नंबर 39-A, मुरादाबाद है। यह उस ज़मीन का वक्फनामा है, जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार को क़ानून का कोई एहतराम नहीं है। pic.twitter.com/7Qkwx5kCzR
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 31, 2024
अससुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि संभल में जिस जमीन पर पुलिस चौकी बन रही है, वह वक्फ बोर्ड की है.