नई दिल्ली: मद्रास उच्च न्यायालय में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शुक्रवार को चार अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति हुई जिनमें उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल पी धनबल का नाम भी शामिल हैं.
सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति ने न्यायिक अधिकारियों - रामासामी शक्तिवेल, पी धनबल, चिन्नासामी कुमारप्पन और कंडासामी राजशेखर को दो साल की अवधि के लिए मद्रास उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया है. ये नियुक्तियां उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी.’’
गौरतलब है की उच्च न्यायालयों के स्थायी न्यायाधीश बनने से पहले अतिरिक्त न्यायाधीश आमतौर पर दो साल की अवधि के लिए काम करते हैं.
उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने 21 मार्च को मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए चार न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की थी.
यहां बता दे की ये नियुक्तियां, किरेन रीजीजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल द्वारा कानून मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के एक दिन बाद हुई हैं. राष्ट्रपति ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में दो न्यायाधीशों की नियुक्ति की थी.