Advertisement

मद्रास उच्च न्यायालय में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की

उच्च न्यायालयों के स्थायी न्यायाधीश बनने से पहले अतिरिक्त न्यायाधीश आमतौर पर दो साल की अवधि के लिए काम करते हैं.

President Droupadi Murmu

Written by My Lord Team |Published : May 20, 2023 1:34 PM IST

नई दिल्ली: मद्रास उच्च न्यायालय में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शुक्रवार को चार अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति हुई जिनमें उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल पी धनबल का नाम भी शामिल हैं.

सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति ने न्यायिक अधिकारियों - रामासामी शक्तिवेल, पी धनबल, चिन्नासामी कुमारप्पन और कंडासामी राजशेखर को दो साल की अवधि के लिए मद्रास उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया है. ये नियुक्तियां उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी.’’

गौरतलब है की उच्च न्यायालयों के स्थायी न्यायाधीश बनने से पहले अतिरिक्त न्यायाधीश आमतौर पर दो साल की अवधि के लिए काम करते हैं.

Also Read

More News

उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने 21 मार्च को मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए चार न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की थी.

यहां बता दे की ये नियुक्तियां, किरेन रीजीजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल द्वारा कानून मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के एक दिन बाद हुई हैं. राष्ट्रपति ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में दो न्यायाधीशों की नियुक्ति की थी.