One Nation-One Election: एक देश-एक चुनाव मामले में रामनाथ कोविंद समिती रिपोर्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद एक देश-एक चुनाव बिल को शीतकालीन सत्र में सदन के पटल पर रखा जाएगा. पीएम मोदी (PM Modi) साल 2014 से ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर जोर दे रहे हैं. अब कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद इस वन नेशन-वन इलेक्शन बिल को सदन में रखा जाएगा.
रामनाथ कोविंद की कमेटी ने इस रिपोर्ट को बनाने के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पारित होने, एक देश-एक चुनाव को सुचारू रूप से चलाने और साथ ही इसकी शुरूआत कैसे कराई जाएगी, इस पर विशेष जोड़ दिया है.
कमेटी ने निम्नलिखित मुख्य सुझाव रखे हैं;
संविधान एक्सपर्ट के अनुसार, अगर 'One Nation One Election' होता है तो कम से कम पांच अनुच्छेदों में संशोधन करना होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकसभा और राज्य विधान सभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने से सार्वजनिक धन की बचत होगी. प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा बलों पर बोझ कम होगा और सरकारी नीतियों का बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित होगा. साथ ही जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रासंगिक प्रावधानों में संशोधन करने की भी सिफारिश की ताकि एक कैलेंडर में पड़ने वाले सभी उपचुनाव एक साथ आयोजित किए जा सकें.
समिति ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर 62 पार्टियों से संपर्क किया गया था, जिसमें जवाब देने वाले 47 राजनीतिक दलों में से 32 ने एक साथ चुनाव कराने के विचार का समर्थन किया, जबकि 15 दलों ने इसका विरोध किया. इस रिपोर्ट के अनुसार, कुल 15 पार्टियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
आप पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं; यहां पढ़े