Advertisement

नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर चलेगा हत्या और आगजनी मामला, जानें आरोप साबित होने पर क्या मिलेगी सजा

अगर आलिया फाखरी हत्या के आरोप में दोषी पाई जाती है, तो उन्हें आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है.

Written by My Lord Team |Published : December 4, 2024 11:45 AM IST

अभिनेत्री नरगिस फाखरी (Nagris Fakhri) की बहन आलिया फाखरी पर जमैका, क्वींस में एक गैरेज में जानबूझकर आग लगाकर अपने बायफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और अनास्तासिया एटियन की हत्या करने का आरोप है. आग की घटना ने पीड़ितों को अंदर फंसा दिया है, जिससे धुएं के कारण उनकी मौत हो गई और वे जल गए. अगर इस मामले में आलिया फाखरी को दोषी पाया जाता है, तो उसे आजीवन कारावास की तक सजा हो सकती है. उसे 9 दिसंबर को फिर से अदालत में पेश होना है.

आलिया फाखरी पर आग लगाकर हत्या करने का आरोप

आलिया फाखरी (43) पर उनके पुरुष मित्र एडवर्ड जैकब्स (35) और अनास्तासिया एटियेन (33) की हत्या का आरोप लगाया गया है. क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा काट्ज ने कहा कि फाखरी ने जमैका, क्वींस में एक घर के गैराज में जानबूझकर आग लगा दी, जिससे दोनों अंदर फंस गए और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था. काट्ज ने कहा कि फाखरी नेदुर्भावनापूर्ण तरीके से आग लगाकर दो लोगों की जान ले ली, जिससे एक पुरुष और एक महिला आग की लपटों में फंस गए. पीड़ितों की मौत धुएं के कारण और झुलसने से हुई.

आलिया फाखरी पर हत्या और आगजनी का मुकदमा

एक हालिया बयान के अनुसार, क्वींस के पार्सन्स बुलेवार्ड निवासी फाखरी पर ग्रैंड जूरी द्वारा प्रथम श्रेणी की हत्या के चार मामलों, द्वितीय श्रेणी की हत्या के चार मामलों तथा प्रथम श्रेणी की आगजनी और द्वितीय श्रेणी की आगजनी के एक-एक मामले में अभियोग लगाया गया है. फाखरी को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जॉन जोल द्वारा आरोपित किया गया और हिरासत में भेजा गया. अगर वह शीर्ष आरोप में दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. उन्हें नौ दिसंबर को अदालत में वापस आना है.

Also Read

More News

आरोपों और जांच के अनुसार, दो नवंबर को, फाखरी सुबह लगभग 6:20 बजे क्वींस के जमैका में एक दो मंजिला मकान के गैराज के सामने के दरवाजे पर पहुंची और ऊपर जैकब्स से चिल्लाकर कहा कि तुम सब आज मरने वाले हो. इसके तुरंत बाद, इमारत के अंदर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी नीचे आया और उसने पाया कि इमारत में आग लगी हुई है. एटियेन को आग लगने की सूचना मिली और वह कुछ देर के लिए नीचे चली गई. फिर वह महिला सो रहे जैकब्स को बचाने के लिए ऊपर लौटी. इमारत आग की लपटों से घिर गई और न तो जैकब्स और न ही एटियेन बच सके.