Advertisement

Madhya Pradesh: महाकाल लोक घोटाले की हाईकोर्ट के न्यायाधीश से जांच करने की मांग

ज्ञात हो कि पिछले दिनों आंधी और बवंडर के कारण महाकाल लोक में छह मूर्तियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थी और अब बात सामने आ रही है कि कई अन्य मूर्तियां दरक गई हैं.

Image Source : Twitter

Written by My Lord Team |Published : June 2, 2023 10:20 AM IST

भोपाल (मप्र): मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में पिछले दिनों आंधी में कई मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने के मामले की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराए जाने की मांग की गई है.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि उज्जैन आस्था का केंद्र है. जिस तरह से महाकाल लोक में सप्त ऋषि की मूर्तियां गिरीं और अब अन्य देव प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचने के समाचार भी सामने आ रहे हैं, वैसे में शिवराज सरकार का रवैया पूरी तरह मामले की लीपापोती करने का नजर आ रहा है.

उन्होंने आगे कहा, मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराने के बजाय शिवराज सरकार के मंत्री बिना जांच के ही अपनी सरकार को क्लीन चिट दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि महाकाल लोक घोटाले की जांच हाईकोर्ट के किसी वर्तमान न्यायाधीश से कराई जाए.

Also Read

More News

अगर सरकार कांग्रेस की यह मांग स्वीकार नहीं करती तो जनता में स्पष्ट संदेश जाएगा कि शिवराज सरकार की मानसिकता हिंदुओं की आस्था पर चोट करने की और घोटालेबाजों को पूर्ण संरक्षण देने की है.

ज्ञात हो कि पिछले दिनों आंधी और बवंडर के कारण छह मूर्तियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थी और अब बात सामने आ रही है कि कई अन्य मूर्तियां दरक गई हैं. कांग्रेस सीधे घोटाले और कमीशनबाजी का आरोप लगाए जा रही है.