Advertisement

Lawyer vs Lawyer: बीजेपी नेत्री बांसुरी स्वराज को टक्कर देंगे 'आप ' के सोमनाथ भारती, New Delhi सीट पर है आमना-सामना

Lawyer vs Lawyer का यह मुकाबला 'नई दिल्ली' लोकसभा सीट के लिए होना है. इस बार नई दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से अधिवक्ता बांसुरी स्वराज तो आम आदमी पार्टी की ओर से सोमनाथ भारती मैदान में हैं.

Written by My Lord Team |Published : April 22, 2024 10:26 AM IST

Lawyer vs Lawyer: अदालतों में वकीलों का वकीलों से आमना-सामना होना रोजाना की बात हैं, लेकिन इस बार ये Lawyer vs Lawyer का मुकाबला 'नई दिल्ली' लोकसभा सीट के लिए होने वाला है. इस बार नई दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से अधिवक्ता बांसुरी स्वराज तो आम आदमी पार्टी की ओर से अधिवक्ता सोमनाथ भारती मैदान में हैं. बीजेपी ने दो बार की सांसद मीनाक्षी लेखी को मौका नहीं दिया है. बता दें कि नई दिल्ली लोकसभा सीट का चुनाव 25 मई होना का है.

बांसुरी स्वराज का पहला चुनाव

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती मालवीय नगर से विधायक हैं. फिर भी आप ने उन्हें इस सीट से चुनाव में उतारा है. वहीं, बांसुरी स्वराज का ये पहला या डेब्यू चुनाव है. बांसुरी स्वराज लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले बीजेपी की लगील सेल में सह-संयोजक के तौर पर कार्य कर चुकी है. बांसुरी टिकट कंफर्म होते ही चुनाव प्रचार में लगातार सक्रिय है.

मालवीय नगर से विधायक है सोमनाथ भारती

दिल्ली में आप और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं और यहां की 7 में से 4 सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में गई है. आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली लोकसभा सीट पर सोमनाथ भारती को टिकट दिया है. सोमनाथ भारती ने 14 अप्रैल के दिन नामांकन भी भरा है. बता दें कि भारती अभी मालवीय नगर से विधायक हैं और उन पर पत्नी के साथ घरेलू हिंसा के आरोप भी लगे है.

Also Read

More News

बहुत खास है नई दिल्ली सीट

नई दिल्ली सीट बहुत खास है. इस सीट से भारतीय राजनीति के बड़े-बड़े दिग्गज नेता इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. नई दिल्ली लोकसभा सीट से अटल बिहारी वाजपेयी (बीजेपी), लालकृष्ण आडवाणी (बीजेपी) और राजेश खन्ना (कांग्रेस) भी अपनी दावेदारी साबित कर चुकें हैं. वहीं दो बार से लगातार सांसद रह चुकी मीनाक्षी लेखी भी एक वकील थी, हालांकि बीजेपी ने उन्हें इस बार मौका नहीं दिया है.