Defamation Case: आज की सुनवाई में सांसद बांसुरी स्वराज ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि उनके खिलाफ दर्ज मानहानि का मुकदमा राजनीति से प्रेरित है और शिकायतकर्ता इसका उपयोग चुनावी उद्देश्यों के लिए कर रहा है. बता दें कि भाजपा नेत्री बांसुरी स्वराज के खिलाफ सत्येन्द्र जैन ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमे पर सुनवाई करने के लिए अदालत ने बांसुरी स्वराज को नोटिस जारी किया था.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने सांसद बांसुरी स्वराज दलीलें सुनने के बाद मामले को आगे की सुनवाई के लिए 22 जनवरी, 2025 तक स्थगित कर दिया है. बासुंरी स्वराज की ओर से पेश वकील ने आरोप लगाया कि सतेंद्र जैन की शिकायत राजनीति से प्रेरित है और वो सियासी लाभ हासिल करने के लिए कोर्ट के प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे है, जिस केस को लेकर बयान दिया गया है, वो पहले से पब्लिक डोमेन है. वो इस बयान से जुड़े केस में जेल में भी रह चुके है.
भाजपा नेत्री की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने मामले की सुनवाई को 22 तक के लिए सूचीबद्ध किया है.
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में मानहानि का मामला दायर किया है। जैन का कहना है कि स्वराज ने एक टीवी इंटरव्यू में उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिए, जिसमें यह दावा किया गया कि उनके घर से तीन करोड़ रुपये, 1.8 किलो सोना और 133 सोने के सिक्के बरामद हुए हैं.
इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने 16 दिसंबर के दिन इस मामले की सुनवाई करते हुए भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज को नोटिस जारी किया था, जिस पर बांसुरी स्वराज ने अपना पक्ष रखा है.
मानहानि मुकदमे में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन ने अपनी शिकायत में कहा है कि स्वराज के आरोप झूठे हैं और ये उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले हैं.