Advertisement

बांसुरी स्वराज के खिलाफ मानहानि का मुकदमा, सत्येन्द्र जैन ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दर्ज कराई शिकायत

सत्येंद्र जैन का आरोप है कि स्वराज ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान मानहानि करने वाले बयान दिए थे, जिसमें दावा किया गया था कि उनके घर से तीन करोड़, 1.8 किलो सोना और 133 सोने के सिक्के मिले हैं.

बांसुरी स्वराज और सत्येन्द्र जैन

Written by Satyam Kumar |Published : December 10, 2024 12:41 PM IST

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court)  में मानहानि का मामला दर्ज कराया है. सत्येंद्र जैन का आरोप है कि स्वराज ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान मानहानि करने वाले बयान दिए थे, जिसमें दावा किया गया था कि उनके घर से तीन करोड़, 1.8 किलो सोना और 133 सोने के सिक्के मिले हैं. अदालत ने 16 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई करने के बाद यह तय करेगा कि शिकायत पर बांसुरी स्वराज को समन जारी किया जाए या नहीं.

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येन्द्र जैन ने अपने शिकायत में दावा किया कि बांसुरी स्वराज ने टीवी इंटरव्यू में आरोप लगाया है कि उनके घर से तीन करोड़, 1.8 किलोग्राम गोल्ड,133 सोने के सिक्के मिले है. ये आरोप झूठे और उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाले है.