Kolkata Doctor Case Supreme Court Live Hearing: देश भर की निगाहें आज सुप्रीम कोर्ट की ओर टिकी रहेंगी. मेडिकल फ्रेटरनिटी सुप्रीम कोर्ट से महत्वपूर्ण निर्देश की आशा लगाए हुई है. आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप-मर्डर की घटना को सुप्रीम कोर्ट ने 18 अगस्त के दिन स्वत: संज्ञान में लिया है. सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री की वेबसाइट के कुछ ही देर में (10:30 बजे) सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ इस मामले को सुनेगी. पीठ में मुख्य न्यायाधीश के साथ जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी पारदीवाला भी शामिल होंगे.
बता दें कि 19 अगस्त के दिन केन्द्र सरकार और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) के बीच बैठक हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पाई. सहमति नहीं बनने से डॉक्टरों का देशव्यापी प्रदर्शन जारी है.
कलकत्ता हाईकोर्ट ने कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस की घटना की जांच सीबीआई को सौंप दी है. सीबीआई इस मामले में आरोपी संजय रॉय की पॉलिग्राफ टेस्ट की मंजूरी दे दी है. पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी के बयानों की जांच करेगी कि वह कितना सच या झूठ बोल रहा है. सीबीआई इससे पहले आरोपी की साइकोलॉजिकल टेस्ट करा चुकी है.
मामले में सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम आरोपी के घर पूछताछ करने गई थी. पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने दावा किया पीड़िता के परिवार का बयान और कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष का बयान में काफी अंतर है.