सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के चुनाव में कपिल सिब्बल ने वकीलों की भलाई के लिए फंड जुटाने के किए वादों को पूरा किया है. कपिल सिब्बल की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने अधिवक्ताओं के कल्याण कोष के लिए 43 करोड़ 43 लाख 50 हजार 1 रुपये से अधिक की राशि जुटाया है. कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के माध्यम से जुटाई गई इस कोष का उपयोग अधिवक्ताओं के लिए चिकित्सा दावों, वकीलों के बीमा और अन्य लाभों के लिए किया जाएगा.
सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal), जिन्होंने सनसनीखेज तौर पर, चुनाव से एक दिन पहले अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी. साथ ही सबको चौंकाते हुए कुल 1066 वोट लाकर, प्रेसिडेंट पद (President Post) की लड़ाई में शामिल दूसरे उम्मीदवार से 377 वोटों से आगे रहे. सीनियर एडवोकेट चौथी बार सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की भूमिका निभाएंगे.
SCBA प्रेसिडेंट चुनाव के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा था कि उनका लक्ष्य कानून के शासन की रक्षा करने वाला एक मजबूत बार बनाना है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और सत्ता में बैठे लोगों के बीच जरूरी नहीं कि एक 'आरामदायक रिश्ता' हो और संवैधानिक आदर्शों पर दांव पर होने पर एसोसिएशन को अपनी आवाज उठानी चाहिए. चुनाव प्रचार के दौरान ही कपिल सिब्बल ने सीनियर वकीलों से CSR के जरिए योगदान देने की मांग की थी. उन्होंने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के समान एक कोष की स्थापना का सुझाव दिया था. इस कोष का उद्देश्य युवा वकीलों को, खासकर स्वास्थ्य आपात स्थिति में, आर्थिक सहायता प्रदान करना है.