Advertisement

Javed Akhtar के खिलाफ Kangana Ranaut द्वारा दायर आपराधिक धमकी मामले में Mumbai Court ने जारी किया समन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आपराधिक धमकी यानी क्रिमिनल इन्टिमिडेशन के मामले में गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ याचिका दायर की थी। बता दें कि मुंबई के एक कोर्ट ने इस मामले में जावेद अख्तर को अब समन जारी किया है..

Kangana Ranaut vs Javed Akhtar

Written by Ananya Srivastava |Published : July 27, 2023 2:28 PM IST

मुंबई: (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा दायर मामले में गीतकार जावेद अख्तर को समन जारी करते हुए कहा कि आपराधिक धमकी (Criminal Intimidation) के अपराध में उनके खिलाफ कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार है। हालांकि अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ वसूली के आरोपों के तहत कोई मामला नहीं बनता है।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (अंधेरी अदालत) आर एम शेख ने 24 जुलाई को अख्तर के खिलाफ समन जारी करते हुए उनसे पांच अगस्त को अदालत में पेश होने के लिए कहा है।

अभिनेत्री कंगना ने कथित ‘‘वसूली और अपराधिक धमकी’’ के लिए गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी थी।

Also Read

More News

अभिनेत्री ने अख्तर के खिलाफ अपनी शिकायत में कहा कि अपने एक साथी अभिनेता के साथ सार्वजनिक विवाद के बाद गीतकार ने उन्हें तथा उनकी बहन रंगोली चंदेल को ‘‘दुर्भावनापूर्ण इरादे और गलत उद्देश्य से अपने घर बुलाया और फिर उन्हें आपराधिक धमकी दी थी।’’