Advertisement

रांची की सड़को की खराब हालत पर झारखंड हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार से मांगा जबाव

जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रार्थी ने झारखंड हाईकोर्ट को बताया कि रांची की वीआईपी सड़कों को छोड़कर बाकी सभी सड़कों की हालत खराब है.

झारखंड हाईकोर्ट

Written by My Lord Team |Published : December 17, 2024 7:07 PM IST

झारखंड की कैपिटल सिटी रांची में सड़कों की खराब हालत को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और रांची नगर निगम से जवाब तलब किया है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई जनवरी के पहले हफ्ते में निर्धारित की है. मंगलवार को याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रार्थी ने अदालत को बताया कि रांची की वीआईपी सड़कों को छोड़कर बाकी सभी सड़कों की हालत खराब है. जनहित याचिका में अदालत से मांग की गई है कि सड़कों का निर्माण नई तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री के साथ कराई जानी चाहिए.

रांची की खराब सड़कों पर हाईकोर्ट ने मांगा जबाव

झारखंड हाईकोर्ट में  चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने राज्य सरकार और नगर निगम से पूछा है कि रांची में खराब सड़कों की मरम्मत के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? साथ ही राज्य सरकार को जनहित याचिका पर अपना पक्ष रखने का समय देते हुए अदालत ने मामले की सुनवाई को जनवरी महीने के लिए स्थगित की है.

PIL में क्या है मांग?

रांची के कोकर चौक को जोड़ने वाली सड़क के अलावा कई सड़कों की जर्जर स्थिति को दिखाने वाली रंगीन तस्वीरें भी अदालत के समक्ष पेश की गईं. यह भी बताया गया कि रांची में कई सड़कों पर जलजमाव भी एक बड़ी समस्या है. कई बार पाइप बिछाने या किसी अन्य काम के लिए सड़कों की खुदाई कर दी जाती है और इसके बाद गड्ढों को कामचलाऊ ढंग से भर दिया जाता है। निर्माण और मरम्मत में घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण सड़कें कुछ ही दिनों या महीनों में जर्जर हो जाती हैं. बड़ा तालाब के चारों ओर से गुजरने वाली सड़क का खास तौर पर उल्लेख करते हुए बताया गया कि इस पर महीनों से बड़े-बड़े गड्ढे हैं, लेकिन संबंधित विभाग कोई संज्ञान नहीं ले रहा. इस सड़क के किनारे एक बड़ा हॉस्पिटल है, जहां एंबुलेंस में मरीजों को पहुंचाने में काफी परेशानी होती है. एंबुलेंस हिचकोले खाती हुई हॉस्पिटल तक पहुंचती है और कई बार इस सड़क पर गाड़ियां आपस में टकरा जाती है.

Also Read

More News

(खबर IANS से है)