Advertisement

'बहुत देर तक बैठना मुश्किल': Delhi High Court Judge ने अदालत में खड़े होकर की मामलो की सुनवाई

Justice Pratibha M Singh गुरूवार को Delhi High Court में आम दिनों की तरह मामलो की सुनवाई कर रही थी, लेकिन दोपहर 12.30 बजे अचानक वे अपनी चैयर से खड़ी हो गई और मामलो को सुनने लगी.

Written by Nizam Kantaliya |Published : March 24, 2023 4:38 AM IST

नई दिल्ली: Delhi High Court में गुरूवार को हुई एक घटना ने देशभर में जजों को होने वाली परेशानियों को सामने ला दिया है. Delhi High Court की सीनियर जज Justice Pratibha M Singh देश के न्यायिक इतिहास में पहली बार अदालत में खड़े होकर मामलो की सुनवाई की. Justice Pratibha Singh ने ऐसा एक बार नही, बल्कि एक ही दिन में दो बार किया.

जस्टिस सिंह गुरूवार को Delhi High Court में आम दिनों की तरह मामलो की सुनवाई कर रही थी, लेकिन दोपहर 12.30 बजे अचानक वे अपनी चैयर से खड़ी हो गई और मामलो को सुनने लगी.

जज को खड़े होते देखकर अदालत में मौजूद अधिवक्ता से लेकर High Court के कर्मचारी और अधिकारी भी अपनी जगहो पर खड़े हो गए. जिसे देखकर Justice Pratibha M Singh  ने मुस्कुराते हुए सभी को बैठने के लिए कहा.

Also Read

More News

जस्टिस सिंह ने खड़े होकर सुनवाई शुरू करते हुए कहा कि पूरा दिन बैठना बहुत मुश्किल हो जाता है, खड़े होकर मामलों की सुनवाई करना बहुत बेहतर है.”

दोपहर बाद भी खड़े होकर की सुनवाई

जस्टिस प्रतिभासिंह यहीं नही रूकी उन्होने ना केवल दोपहर के भोजन से पहले करीब आधा घण्टा और दोपहर के भोजन के बाद के सत्र में लगभग डेढ घंटे तक खड़े होकर ही मामलो की सुनवाई करती रही.

जस्टिस सिंह ने दोपहर 12.30 बजे से करीब 1.05 बजे तक और दोपहर बाद 3:30 से 4:22 बजे तक सुनवाई की. जस्टिस सिंह की एकलपीठ के समक्ष गुरूवार को कुल 49 मामले सूचीबद्ध थे और उन्होने सभी मामलो पर सुनवाई की.

सर्वाधिक दिन करते है कार्य

देश में जजों को बहुत कम आराम मिलने के चलते काफी शारीरिक मुश्किलों का सामना करते है.

हाल ही में देश के CJI DY Chandrachud ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान दुनियाभर के देशो में जजों द्वारा कार्य करने के दिनों की जानकारी देते हुए बताया था कि केवल भारत के जज ही सर्वाधिक दिनों में कार्य करते है.