नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज Justice V Ramasubramanian ने शुक्रवार को देश की सर्वोच्च अदालत में अपने अंतिम कार्यदिवस पर विदाई के लिए बैठी ceremonial bench के संबोधन में सभी का दिल जीत लिया.
Justice V Ramasubramanian सुप्रीम कोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान 29 जून को सेवानिवृत होने जा रहे है.
अवकाश से पूर्व शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम कार्यदिवस होने के चलते Justice V Ramasubramanian को भी अधिकारित तौर पर विदाई दी गयी.
इस मौके पर Justice V Ramasubramanian ने सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ के साथ सुप्रीम कोर्ट में ceremonial bench को संबोधित किया.
CJI डी वाई चन्द्रचूड़ ने Justice V Ramasubramanian की सेवानिवृति पर कहा कि वह वास्तव में एक बहुआयामी न्यायाधीश हैं..एक दिन ऐसा नहीं जाता जब मुझे उनसे कर्नाटक संगीत या साहित्य पर व्हाट्सएप फॉरवर्ड प्राप्त नहीं होता.
CJI ने एक राज की बात बताते हुए कहा कि मैं उन्हें एक ट्रिब्यूनल की अध्यक्षता लेने के लिए कहता रहा हूँ..क्योंकि हम नहीं चाहते कि राम शारीरिक रूप से दूर हों..क्योंकि वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे.
CJI ने कहा कि Justice V Ramasubramanian के पास भूसी से अनाज को अलग करने की जन्मजात क्षमता है. आपके मज़ाक या हास्य के बिना कोर्ट हॉल कम जीवंत होंगे..आपने हमेशा अपनी सीख को इतनी विनम्रता के साथ आगे बढ़ाया है.
Ceremonial bench के दौरान मिली प्रशंसा और बेहतरीन शब्दो के जवाब में Justice V Ramasubramanian ने संबोधित करते हुए कहा कि यह वास्तव में एक विनम्र अनुभव है, आमतौर पर विदाई किसी के आंसू बहाने से होती है, लेकिन मैं ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हूं, क्योंकि मैं खुशियां फैलाना चाहता हूं..
Justice V Ramasubramanian ने कहा कि आप में से कोई भी गवाह बॉक्स में नहीं है, आप हम शपथ भी नहीं दिला रहे है, इसलिए मेरा विदाई समारोह का संबोधन सच नही है.
Justice V Ramasubramanian रिटायरमेंट के बाद नियुक्ति के CJI के प्रस्ताव को लेकर कहा कि मुझे दिल्ली में रखने के लिए कई प्रस्ताव दिए हैं, मैंने प्रस्ताव को एक वाक्य से ठुकरा दिया है, यदि आप मुझे एक पद लेने के लिए मजबूर करते हैं, तो मुझे NCLT के समक्ष CIRP दाखिल करना होगा, इसलिए उन्होंने रोक दिया है.
Justice V Ramasubramanian ने मजाक करते हुए कहा कि मैंने सोचा कि मेरी औपचारिक बेंच लंच से पहले है इसलिए कुर्सियाँ खाली होंगी, इसलिए मैंने कैंटीन बंद करने के लिए कहा..मैंने शाम के सत्र के लिए भी कुछ रखा है, माइक से पहले मुझे एक शुरुआती समस्या है और एक रुकने की समस्या है.. मुझे भी लगता है कि सीजेआई मेरे प्रति थोड़ा पक्षपाती रहे हैं.