नई दिल्ली: वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ विवाद से संबंधित सभी मुकदमों को समेकित करने के लिए हिंदू पक्षकारों की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा.
सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़, जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस जे बी पारदीवाला की पीठ के समक्ष advocate Vishnu Shankar Jain ने मंगलवार को इस मामले को मेंशन किया गया.
जैन द्वारा मेंशन करने परर सीजेआई ने इस मामले पर सुनवाई के लिए सहमति देते हुए 21 अप्रैल को सुनवाई करना तय किया.
advocate Vishnu Shankar Jain ने पीठ से कहा कि जिला न्यायाधीश उनके समक्ष लंबित कई मुकदमों को समेकित करने के लिए आदेश पारित नहीं कर रहे हैं. अधिवक्ता ने कहा जिला अदातल लगातार चौथी बार इस मामले में फैसला टाल चुकी है.