Advertisement

Gyanvapi Kashi Vishwanath Case: कथित 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग के Allahabad HC के आदेश के खिलाफ याचिका पर SC कल करेगा सुनवाई

मस्जिद पक्ष अंजुमन इंतजामिया की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए मामले को गुरूवार को सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ के समक्ष मेंशन किय गया.

Written by Nizam Kantaliya |Published : May 18, 2023 11:13 AM IST

नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) को कैंपस में पाए गए कथित 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग करने की अनुमति देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा.

पिछले साल एक सर्वेक्षण के दौरान वुजू क्षेत्र में खोजे गए कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की अनुमति देने वाले हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के लिए सहमत हो गया है.

याचिका में मस्जिद के कुछ इलाकों में खुदाई की इजाजत देने वाले हाईकोर्ट के आदेश को भी चुनौती दी गई हैं.

Also Read

More News

मस्जिद पक्ष अंजुमन इंतजामिया की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए मामले को गुरूवार को सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ के समक्ष मेंशन किया गया.

वरिष्ठ अधिवक्ता हुज़ेफ़ा अहमदी ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष मेंंशन करने हुए कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपील लंबित रहने का आदेश पारित किया है. फैसला सुरक्षित रखे जाने तक कार्बन डेटिंग के लिए एक और आवेदन किया गया.

अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग का आदेश दिया हैं.

सीजेआई ने अधिवक्ता को इस मामले को सोमवार को जस्टिस नरसिम्हा के समक्ष मेंशन करने के निर्देश दिए. जिस पर अधिवक्ता सीजेआई की जानकारी में लाया कि इस मामले में कार्बन डेटिंग के लिए सोमवार से प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

यह जानने के बाद सीजेआई ने मामले को शुक्रवार को ही सुने जाने की अनुमति दी है.