डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पैरोल पर 30 दिन के लिए बाहर है. 2017 में डेरा सच्चा सौदा के मैनेजर की हत्या व साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार होने के बाद वे पहली बार सिरसा आश्रम पर गया है. हालांकि, ये खबर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की मुश्किलें बढ़ा सकती है. एक अन्य, श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी से जुड़े मामले में सुनवाई पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है. सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला पंजाब सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए आया, जिसमें सरकार ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी. हाई कोर्ट ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी से जुड़े मामले में निचली अदालत में हो रही सुनवाई पर रोक लगा दिया था.
आज सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए डेरा सच्चा प्रमुख को पंजाब सरकार के हलफनामे पर अपना जबाव रखने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया हैं. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए राम रहीम को नोटिस जारी किया था. आज पंजाब सरकार की ओर से रामरहीम के हलफनामे पर अपना जबाब करने के लिए 3 हफ्ते का वक्त दिए जाने की मांग की गई. कोर्ट ने वक्त देते हुए सुनवाई 18 मार्च के लिए टाल दी.
वहीं, आरोपी राम रहीम को अपना जबाव हलफनामे के माध्यम से रखने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि बरगाड़ी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के आरोप में तीन मामलों में राम रहीम के खिलाफ निचली अदालत में चल रहा ट्रायल जारी रहेगा.
पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ पंजाब सरकार की अर्जी पर सुनवाई 18 मार्च के लिए टाल दी है. इस दरम्यान हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाई रोक का आदेश जारी रहेगा.
पिछले साल मार्च में पंजाब हरियाणा HC ने बरगाड़ी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी से जुड़े मामलों में निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी थी. इस आदेश को पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. आज सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम को अपना जबाव देने को कहा है.