संभल जिले में हिंसा के बाद सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं. संभल पुलिस ने जिया उर्र रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की शिकायत दर्ज की है. वहीं सपा सांसद ने इस FIR को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. संभवित है कि हाईकोर्ट शुक्रवार के दिन इस मामले पर सुनवाई करेगी. बता दें कि राज्य पुलिस ने ये कार्रवाई जिले में बिजली चेकिंग करने के दौरान की है.
संभल हिंसा के बाद यूपी पुलिस ने जिले में बिजली चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान पुलिस को बिजली चोरी के बहुतायात मामले मिली है. सपा सांसद जियाउर्ररहमान बर्क के अलावे पुलिस ने सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है. वहीं, संभल में बिजली चेकिंग की जांच करने के दौरान पुलिस ने अब तक सात मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
चंदौसी जिला अदालत के आदेश पर संभल जामा मस्जिद के सर्वे करने एक एएसआई की एक टीम गई थी. इस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया, इस हिंसा के दौरान गोलियां भी चली. घटना के बाद प्रशासन जिले में शांति-व्यवस्था बहाल करने को तत्पर है. संभल क्षेत्र में मंदिरों के ऊपर बने दीवार को हटाने जाने की भी खबर है.