Advertisement

बिजली चोरी मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर मुकदमा, FIR रद्द करने की मांग को लेकर पहुंचे इलाहाबाद हाईकोर्ट

संभल पुलिस ने जिया उर्र रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की शिकायत दर्ज की है. वहीं सपा सांसद ने इस FIR को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

सपा सांसद जियाउर्ररहमान बर्क

Written by Satyam Kumar |Published : December 18, 2024 11:24 AM IST

संभल जिले में हिंसा के बाद सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं. संभल पुलिस ने जिया उर्र रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की शिकायत दर्ज की है. वहीं सपा सांसद ने इस FIR को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. संभवित है कि हाईकोर्ट शुक्रवार के दिन इस मामले पर सुनवाई करेगी. बता दें कि राज्य पुलिस ने ये कार्रवाई जिले में बिजली चेकिंग करने के दौरान की है.

संभल में बिजली चेकिंग अभियान

संभल हिंसा के बाद यूपी पुलिस ने जिले में बिजली चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान पुलिस को बिजली चोरी के बहुतायात मामले मिली है. सपा सांसद जियाउर्ररहमान बर्क के अलावे पुलिस ने सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है. वहीं, संभल में बिजली चेकिंग की जांच करने के दौरान पुलिस ने अब तक सात मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

संभल हिंसा के बाद प्रशासन सख्त

चंदौसी जिला अदालत के आदेश पर संभल जामा मस्जिद के सर्वे करने एक एएसआई की एक टीम गई थी. इस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया, इस हिंसा के दौरान गोलियां भी चली. घटना के बाद प्रशासन जिले में शांति-व्यवस्था बहाल करने को तत्पर है. संभल क्षेत्र में मंदिरों के ऊपर बने दीवार को हटाने जाने की भी खबर है.

Also Read

More News