Advertisement

जारी होगा DUSU चुनाव का रिजल्ट, परिसर की सफाई से खुश होकर Delhi HC ने 'रोक' हटाई

सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने कुछ जगहों पर गंदगी होने को लेकर भी सवाल उठाया था, जिसे साफ करने को लेकर छात्रों की तरफ से अदालत को आश्वासन भी दिया गया है.

दिल्ली हाईकोर्ट, दिल्ली विश्वविद्यालय

Written by Satyam Kumar |Updated : November 11, 2024 6:21 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को परिसर की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट होने पर सितंबर में हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनावों की मतगणना शुरू करने की सोमवार को अनुमति दे दी है. विश्वविद्यालय को छात्र संघ चुनाव के परिणाम को 26 नवंबर, 2024 से पहले घोषित करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान अदालत ने कुछ जगहों पर गंदगी होने को लेकर भी सवाल उठाया था, जिसे सफाई करने को लेकर छात्रों की तरफ से अदालत को आश्वासन भी दिया गया है.

26 नवंबर को जारी होंगे DUSU चुनाव के परिणाम

दिल्ली हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने विश्वविद्यालय और आसपास की सार्वजनिक संपत्तियों को बड़े स्तर पर गंदा करने को लेकर चुनाव परिणाम जारी करने पर रोक लगाई थी.

पीठ ने सोमवार को कहा,

Also Read

More News

“ डीयू को इस निर्देश के साथ (मामला बंद किया जाता है) कि यदि वह संतुष्ट हो कि (शेष) स्थल साफ हो गए हैं तो 26 नवंबर को या उससे पहले मतगणना प्रक्रिया शुरू कर दे.”

पीठ ने कहा कि विश्वविद्यालय के उत्तर और दक्षिण परिसर में अधिकांश कॉलेज और संकायों की सफाई उम्मीदवारों द्वारा कर दी गई है, लेकिन तस्वीरों में परिसर के निकट की संपत्तियों पर पोस्टर और अन्य सामग्री दिखाई दे रही है. उम्मीदवारों की ओर से उपस्थित वकील ने शेष संपत्तियों से ऐसी किसी भी सामग्री को हटाने का आश्वासन दिया.

प्रचार सामग्री से परिसर को किया गया था गंदा

अधिवक्ता प्रशांत मनचंदा ने एक याचिका दायर कर संभावित डूसू उम्मीदवारों और छात्र संगठनों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने, विरूपित करने, गंदा करने और नष्ट करने के आरोप में कार्रवाई की मांग की थी. मतदान 27 सितंबर को हुआ और मतगणना 28 सितंबर को होनी थी पर इसपर तब तक रोक लगा दी गई जब तक कि पोस्टर, होर्डिंग और संपत्तियों को विरूपित करने वाली अन्य सामग्री को नहीं हटा दिया जाता और सार्वजनिक संपत्ति को बहाल नहीं कर दिया जाता है.

(खबर पीटीआई भाषा के आधार पर लिखी गई है)