Advertisement

घोषित अपराधी को पकड़ने गए थे, बीच में अमानतुल्लाह खान आ गए... Delhi Police ने आप नेता के घर भेजा दूसरा नोटिस

दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के घर पर तीन दिन में दो नोटिस चिपकाया है. दिल्ली पुलिस ने आप विधायक पर जामिया नगर में भगोड़ा को पकड़ने गई आरोपी को छुड़ाने का आरोप लगाया है.

अमानतुल्लाह खान, दिल्ली पुलिस

Written by Satyam Kumar |Published : February 12, 2025 2:14 PM IST

बीते कुछ दिनों से अमानतुल्लाह खान चर्चा में है. इसलिए नहीं की आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता के हारने के बाद वो ओखला से विधायकी जीते हैं, बल्कि जामिया नगर में पुलिस पर हमला करने के चलते. आप नेता अभी फरार चल रहे है. पुलिस को शक है कि वे पंजाब में कहीं छिपे हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो दिन में आप विधायक के घर पर तीन दिन में दो नोटिस चिपका दिया है.

भगोड़ा को पकड़ने गई थी पुलिस

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उप-आयुक्त (Deputy commissioner of police) रवि सिंह ने कहा कि आरोपी शाहबेज़ जामिया थाने के 2018 मामले में एटेम्पट टू मर्डर केस में आरोपी था. आरोपी की इस केस में बेल हो गयी थी, लेकिन ट्रायल के दौरान कोर्ट में पेश न होने के कारण कोर्ट ने प्रो क्लेमड ऑफन्दर( भगोड़ा) घोषित किया था. इसी के चलते क्राइम ब्रांच शाहबेज़ को पकड़ने गयी थी. लेकिन बीच में अमानतुल्लाह खान आ गए. हमारे पास प्रॉपर कोर्ट के आर्डर हैं. अगर अमनततुल्लाह खान को आफेन्डर का कोई कागज़ दिखाना भी था, तो पुलिस स्टेशन में दिखाते.

दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने आगे कहा कि अगर पीओ( भगोड़ा) घोषित के मामले में भी आरोपी की बेल हो गयी थी तो उससे जुड़े कागज़ किसी ने नही दिखाए और अमानतुल्लाह खान ने समर्थकों के साथ आकर आरोपी को छुड़ा दिया और पुलिस कर्मियों से मार पिटाई की.

Also Read

More News

प्रो क्लेम्ड ऑफेन्डर कौन होता है?

जब किसी अपराध का आरोपी व्यक्ति मुकदमे से बचने के लिए भाग जाता है, तो उसे प्रो-क्लेम्ड ऑफेन्डर यानि भगोड़ा कहा जाता है. किसी को भगोड़ा अदालत ही करार देती है और पुलिस को उसे तालाश कर रही होती है.

जामिया नगर हमले में अमानतुल्लाह खान का नाम क्यों?

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम साल 2018 के जिस हत्या के प्रयास मामले में शावेज खान को पकड़ने के लिए जामिया नगर इलाके में पहुंची थी यह उसे केस की FIR है. क्राइम ब्रांच की टीम ने शावेज खान को पकड़ लिया था लेकिन तभी वहां पर ओखला के विधायक अमानुल्लाह खान पहुंच गए और क्राइम ब्रांच की टीम से बदसलूकी करने लगे. इसी दौरान हत्या के प्रयास का आरोपी शहवेज खान पुलिस की पकड़ से बचकर मौके से फरार हो गया. जावेद खान साल 2018 से फरार चल रहा है. इस पूरी घटना के बाद मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से गई इसके बाद क्राइम ब्रांच की शिकायत पर जामिया नगर पुलिस स्टेशन में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसी दौरान अमानुल्लाह खान के घर पर दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंची थी उनसे पूछताछ करने के लिए लेकिन अमानतुल्लाह खान अपने घर पर मौजूद नहीं थे.

पुलिस से मारपीट करने को लेकर पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने, धमकी देने सहित बीएनएस की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि अमानतुल्लाह अभी फरार है, वहीं, दिल्ली पुलिस ने उनके घर पर तीन दिन में दो नोटिस चिपका दिया है.