Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार देर रात तक हुई अत्यावश्यक मामलों की हुई सुनवाई

जस्टिस सिंह की सिंगल बेंच ने सोमवार को कुल 48 मामलों की सुनवाई तो वहीँ जस्टिस महाजन ने करीब 35 मामलों की सुनवाई की. जस्टिस महाजन के समक्ष 51 मामले थे, जबकि जस्टिस सिंह के समक्ष 48 मामले थे.

Written by My Lord Team |Published : June 13, 2023 1:30 PM IST

नई दिल्ली: ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को देर रात तक मामलों की सुनवाई हुई. दिल्ली हाई कोर्ट में न्यायाधीश जस्टिस जसमीत सिंह और जस्टिस विकास महाजन ने जनता के हित में और जल्द से जल्द लंबित मामलों की सुनवाई के लिए सोमवार को रात 9 बजे के बाद तक भी सुनवाई करते रहे.

जानकारी के अनुसार, सोमवार को जस्टिस विकास महाजन और जस्टिस जसमीत सिंह एक खंडपीठ के रूप में इकठ्ठे हुए. इसके बाद दोनों ने एकल पीठ के रूप में सुनवाई शुरु कर दी. जहां जस्टिस सिंह ने रात 9:47 बजे तक कोर्ट का संचालन किया, वहीं जस्टिस महाजन ने रात 9:25 बजे तक कोर्ट का संचालन किया. साथ ही जिन मामलों में सुनवाई नहीं हो सकी उनपर जस्टिस महाजन ने अगली सुंबह सुनवाई करने पर सहमति जताई.

आपको बता दें कि जस्टिस सिंह की सिंगल बेंच ने सोमवार को कुल 48 मामलों की सुनवाई तो वहीँ जस्टिस महाजन ने करीब 35 मामलों की सुनवाई की. जस्टिस महाजन के समक्ष 51 मामले थे, जबकि जस्टिस सिंह के समक्ष 48 मामले थे.

Also Read

More News

गौरतलब हो कि 2021 की गर्मियों की छुट्टियों के दौरान भी जस्टिस जसमीत सिंह अलग-अलग तारीखों पर रात 11:30 बजे और रात 10:30 बजे तक वर्चुअल कोर्ट का आयोजन करके मामलों की सुनवाई कर चुके हैं.

आपको बता दें कि सामान्य कार्य दिवसों में नियमित न्यायालय का समय सुबह 10:30 बजे शुरू होता है और आमतौर पर लगभग 5:00 बजे समाप्त हो जाता है.