Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने सीपीआई (एम) पर लगाया Voter Fraud का आरोप, Kerala High Court पहुंचा मामला

कांग्रेस ने अपनी याचिका में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सवादी पर आरोप लगाया कि वे वडकारा संसदीय क्षेत्र में वोटर फ्रॉड करने में लगी है.

Written by My Lord Team |Published : April 16, 2024 5:42 PM IST

Voter Fraud: अखिल भारतीय कांग्रेस (INC) ने सीपीआई(एम) पर आरोप लगाते हुए केरल हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. कांग्रेस ने अपनी याचिका में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया पर आरोप लगाया कि वे वडकारा संसदीय क्षेत्र में वोटर फ्रॉड करने में लगी है. यह याचिका एडवोकेट प्रवीण कुमार ने दायर की है जो कांग्रेस प्रत्याशी के मुख्य इलेक्शन एजेंट हैं. बता दें कि वडकारा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से शफी परम्बिल, सीपीआई (एम) की ओर से केके शैलजा खड़ी है. केके शैलजा सीपीआई(एम) की पूर्व सरकार में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री थी. केके शैलजा स्वास्थ्य मंत्री के रूप में राज्य में बेहतर कार्य किया. वे 2018 में निपाह वायरस, 2020 में कोविड संक्रमण के दौरान राज्य की चिकित्सा को बेहतर बनाने में काफी चर्चा में रही.

याचिका में क्या-क्या मांग हुई?

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया. सीपीआई(एम) के कार्यकर्ता चुनावों में बोगस वोट डालते हैं. वे मृत या विदेश में रह रहे मतदाताओं के नाम पर वोट डालते हैं. मतदान केन्द्र पर कार्यरत पोलिंग बूथ अधिकारी भी सीपीआई (एम) के प्रति सॉफ्ट कार्नर रखते हैं. याचिकाकर्ता ने मांग की. संसदीय क्षेत्र के सभी, 1,186 पोलिंग बूथ पर मतदान की वीडियोग्राफी हो जिससे इस तरह की कारवाई नहीं की जाए. याचिकाकर्ता ने बताया, हाल ही में संसदीय क्षेत्र में देशी बम विस्फोट हुआ, पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना का आरोप सीपीआई (एम) कार्यकर्ता पर ही लगे हैं. याचिका में आगे कहा गया कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि मतदाताओं और प्रतिद्वंद्वी पार्टी कार्यकर्ताओं पर चुनाव के दिन हमला किया जा सकता है. इसलिए, याचिकाकर्ता ने न्यायालय से आग्रह किया है कि वे चुनाव आयोग और केरल के मुख्य चुनाव अधिकारी को वडकारा संसदीय क्षेत्र के 1,186 मतदान केंद्रों पर केन्द्रीय बलों को तैनात करें.

मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रैल (शुक्रवार) को होगी.

Also Read

More News