Advertisement

HC के जज की 'पाकिस्तान' वाली टिप्पणी पर CJI की हिदायत, बोले-ऐसा कहना देश की अखंडता के विरूद्ध

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़

कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस की पाकिस्तान वाली टिप्पणी से सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सख्त टिप्पणी की है. सीजेआई ने जस्टिस की देश के किसी इलाके को पाकिस्तान कहकर संबोधित करने को देश की अखंडता के विरूद्ध करार दिया है

Written by Satyam Kumar |Updated : September 25, 2024 4:16 PM IST

कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस की पाकिस्तान वाली टिप्पणी से सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सख्त टिप्पणी की है. सीजेआई ने जस्टिस की देश के किसी इलाके को पाकिस्तान कहकर संबोधित करने को देश की अखंडता के विरूद्ध करार दिया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर इस कमेंट के वायरल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को स्वत: संज्ञान में लिया था. बता दें कि ये मामला 28 अगस्त को सुनवाई के दौरान कर्नाटक हाईकोर्ट जस्टिस वेदव्यासचार श्रीशानंद ने एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान बेंगलुरू के एक मुस्लिम बहुल इलाके की तुलना पाकिस्तान से की थी. हालांकि जस्टिस ने बाद में इस टिप्पणी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

देश के किसी हिस्से को पाकिस्तान नहीं कह सकते

सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच जजों की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही थी. पीठ में जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत और  जस्टिस ऋषिकेश रॉय शामिल हुए.

सीजेआई ने हिदायत देते हुए कहा कि जजों को इस तरह की टिप्पणियां करने से बचनी चाहिए, जो महिलाओं के प्रति द्वेषपूर्ण और किसी समुदाय के प्रति द्वेषपूर्ण भाव से भरा हो. सीजेआई ने मौखिक रूप से कहा कि आप भारत के किसी क्षेत्र को 'पाकिस्तान' कदापि नहीं कह सकते. यह देश की अखंडता के खिलाफ है.

Also Read

More News

मुस्लिम बहुल इलाके को बताया पाकिस्तान

वाक्या 28 अगस्त की सुनवाई से जुड़ा है. कर्नाटक हाईकोर्ट में जस्टिस श्रीशानंद की पीठ किराया नियंत्रण अधिनियम से संबंधित मामले की सुनवाई कर रही थी, इस दौरान कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस ने कर्नाटक के एक गोरी पाल्या (मुस्लिम बहुल) इलाके की तुलना पाकिस्तान से की थी. जज ने कहा था कि यहां एक ऑटो में दस-दस लोग बैठते हैं. इस जगह कोई कानून लागू नहीं होता. गोरी पाल्या से मैसूर फ्लाईओवर तक का इलाका पाकिस्तान में हैं, यह भारत में है, ऐसा प्रतीत नहीं होता है.

महिला वकील के प्रति की थी टिप्पणी

जस्टिस श्रीशानंद की एक वीडियो और वायरल है जिसमें वे महिला वकील को पहले जवाब देने को लेकर बुरी तरह टोकते दिखाई पड़ते हैं. ये घटना है कि बहस के दौरान जस्टिस ने पुरूष वकील से एक सवाल किया, जिसका जवाब महिला वकील ने दे दिया. इस पर जस्टिस ने महिला वकील को बुरी तरह फटकार लगाई थी.