नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय (Faculty of Law, Delhi University) ने एक लेटर जारी किया है जिसमें यह सूचित किया गया है कि फैकल्टी ऑफ लॉ पांच साल के इंटीग्रेटेड लॉ कोर्सेज इसी शैक्षणिक वर्ष यानी 2023-2024 से शुरू कर रहा है।
26 जुलाई, 2023 की तिथि वाले पत्र में यह बात बताई गई है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) ने दो कोर्सेज में 60-60 सीट्स के लिए रजामंदी दे दी है।
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने कुछ समय पहले ही 26 जुलाई, 2023 के डेटेड लेटर के जरिए यह घोषणा की है कि वो इसी साल से पांच साल वाले इंटीग्रेटेड लॉ कोर्सेज शुरू कर रहे हैं। ये जो 60-60 सीटें बीसीआई (BCI) ने अप्रूव की हैं, वो बीए एलएलबी ऑनर्स (BA LLB Hons.) और बीबीए एलएलबी ऑनर्स (BBA LLB Hons.) के लिए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पांच साल वाले इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्रैम में दाखिले के लिए सिलेक्शन 'कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट' (CLAT) 2023 के स्कोर्स के आधार पर किया जाएगा। फैकल्टी ऑफ लॉ की वेबसाइट पर जल्द कोर्सेज में एप्लिकेशन हेतु फॉर्म का ऐलान कर दिया जाएगा।
बता दें कि इन दोनों कोर्सेज की क्लासेज दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैम्पस (North Campus, DU) में स्थित फैकल्टी ऑफ लॉ, कणाड भवन (Kanad Bhawan, Faculty of Law) में होंगी, यह सूचना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर प्रकाशित एक नोटिस में बताई गई है।