Advertisement

Geetika Sharma Suicide Case में दिल्ली की अदालत ने स्थगित किया मामला, इस दिन सुनाया जाएगा फैसला

2012 में एयर होस्टेस गीतिका शर्मा के आत्महत्या मामले में अब तक फैसला नहीं सुनाया गया है और दिल्ली की एक अदालत ने फिलहाल इस मामले को स्थगित कर दिया है। 25 जुलाई को अदालत फैसला सुनाएगी; इसमें पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा आरोपी हैं...

Air Hostess Geetika Sharma Suicide Case Final Decision by Rouse Avenue Court

Written by Ananya Srivastava |Published : July 21, 2023 12:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को एक पूर्व एयर होस्टेस की आत्महत्या मामले में अपना फैसला 25 जुलाई के लिए टाल दिया। बता दें कि ये एयर होस्टेस 5 अगस्त 2012 को अपने दिल्ली आवास पर मृत पाई गई थी।

गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के इस मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा और उनकी कंपनी एमडीएलआर में वरिष्ठ प्रबंधक अरुणा चड्ढा आरोपी हैं। कांडा तत्कालीन भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री थे।

दिल्ली की अदालत ने स्थगित किया मामला

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने मामले को स्थगित कर दिया। कांडा की एमएलडीआर एयरलाइंस में एयर होस्टेस के रूप में काम करने वाली शर्मा को सुसाइड नोट लिखने के एक दिन बाद मृत पाया गया था। 4 अगस्त के अपने सुसाइड नोट में उसने कहा था कि वह कांडा और अन्य व्यक्ति द्वारा कथित उत्पीड़न के कारण अपना जीवन समाप्त कर रही है।

Also Read

More News

जानें क्या लगे थे आरोप

एयरलाइंस में शर्मा के कार्यकाल के दौरान प्रशिक्षु के रूप में शामिल होने के तीन साल बाद उन्हें कांडा की एक कंपनी के निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया था। केस दर्ज होने के बाद कांडा को मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा गया था। कांडा के खिलाफ, भारतीय दंड संहिता के तहत अन्य आरोपों के बीच, ट्रायल कोर्ट ने धारा 376 (दुष्‍कर्म) और 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) के आरोप भी तय किए थे, जिन्हें बाद में दिल्ली उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया था।

कांडा पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 506 (आपराधिक धमकी), 201 (साक्ष्य नष्ट करना), 120बी (आपराधिक साजिश) और 466 (जालसाजी) के तहत आरोप हैं। उन्होंने 2008 में गुरुग्राम से एमडीएलआर एयरलाइंस की शुरुआत की थी, हालांकि विवादों में फंसने के बाद 2009 में एयरलाइंस ने परिचालन बंद कर दिया।