Advertisement

Adani-Hindenburg Row: मामले की जांच के लिए SEBI की याचिका मंजूर, 14 अगस्त तक मिला एक्सटेंशन

CJI डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने बुधवार को सभी पक्षो की दलीले सुनने के बाद SEBI को 14 अगस्त 2023 तक का एक्सटेंशन मंजूर किया.सीजेआई विशेषज्ञ समिति से अनुरोध किया है कि वह अदालत को इस मामले और सलाह दे.

Written by Nizam Kantaliya |Published : May 17, 2023 1:01 PM IST

नयी दिल्ली: अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच पूरी करने के लिए जांच का समय बढ़ाने की सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की याचिका को स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त 2023 तक का समय दिया है.

सेबी ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से 6 माह का अतिरिक्त समय मांगा है.

सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने बुधवार को सभी पक्षो की दलीले सुनने के बाद SEBI को 14 अगस्त 2023 तक का एक्सटेंशन मंजूर किया.

Also Read

More News

समिति से मांगी और सलाह

सुपीम कोर्ट द्वारा इस मामले की जांच के लिए गठित कि गयी छह सदस्यीय कमेटी पर भी सुनवाई करते हुए कहा कि विशेषज्ञ समिति ने दो महीने की समय-सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

सीजेआई विशेषज्ञ समिति से अनुरोध किया है कि वह अदालत को इस मामले और सलाह दे. सुझाव दिए जाने पर अदालत द्वारा विचार-विमर्श के बाद समिति आगे के पहलुओं पर विचार कर सकती है.

सुप्रीम कोर्ट ने समिति की रिपोर्ट की प्रतियां अधिवक्ताओं को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए है.

सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई अवकाश के बाद 11 जुलाई को तय की है.