बुधवार (03 अप्रैल, 2024) के दिन कर्नाटक हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस एन वी अंजारिया के सामने एक 51 वर्षीय व्यक्ति ने रेजर से अपना गला काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की. घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उक्त घटना कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका पढ़े जाने के बाद याचिकाकर्ता श्रीनिवास ने अपनी पैंट की जेब से रेजर निकालकर खुद को घायल करने की कोशिश की. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है.
घटना मुख्य न्यायाधीश एनवी अंजारिया और न्यायमूर्ति एचबी प्रभाकर शास्त्री की अदालत में हुई. अदालत में जैसे ही आइटम नंबर 26 बुलाया जा रहा था. मौजूद न्यायाधीश ने देखा कि अदालत कक्ष में मौजूद व्यक्ति हाथ में रेजर निकाल रहा है. न्यायाधीश ने अलार्म बजाया ही था कि व्यक्ति ने रेजर से खुद को घायल कर लिया. घटनास्थल पर मौजूद मुख्य न्यायाधीश अंजारिया ने तुरंत पुलिस को बुलाया और श्रीनिवास को अस्पताल ले जाने को कहा.
मुख्य न्यायाधीश अंजारिया ने कोर्ट हॉल में मौजूद कर्मियों से कहा, "उन्हें तुरंत बाहर ले जाएं. हमारे पास कोई पुलिस नहीं है? उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं.. वह ऐसा क्यों कर रहा है?"
आज ही सेवानिवृत्त होने वाले जज जस्टिस शास्त्री ने घटना पर चिंता व्यक्त की और पूछा कि श्रीनिवास चाकू लेकर अंदर कैसे आया? सुरक्षा घेरे क्या कर रहे थे?
श्रीनिवास की पत्नी से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि दंपति तब से परेशान थे, जब कर्नाटक हाईकोर्ट ने 2021 में हैदराबाद स्थित एक निर्माण फर्म के खिलाफ मैसूर में दर्ज FIR को खारिज कर दिया था. श्रीनिवास का आरोप है कि फर्म ने उनसे 93 लाख रुपये ठगे हैं. हाईकोर्ट ने श्रीनिवास को निर्देश दिया था कि वे मामले को सुलझाने के लिए निचली अदालत का दरवाजा खटखटाएं, क्योंकि ये एक दीवानी विवाद है.